आनंद सिंघानिया : सपनों को हकीकत में बदलने वाले दूरदर्शी उद्यमी
(न्यूज 24 MPCG और लल्लूराम डॉट कॉम के सलाहकार सम्पादक संदीप अखिल के साथ हुए विशेष साक्षात्कार पर आधारित लेख)

Business Leader : “सपनों की नींव बचपन में रखी जाती है, जिसमें ईंट शिक्षा की और छत मेहनत से बनती है।”— इन्हीं विचारों को अपने जीवन में उतारकर आनंद सिंघानिया ने न केवल अपना भविष्य गढ़ा बल्कि मध्य भारत के रियल एस्टेट सेक्टर को नई पहचान दी। विशेष साक्षात्कार में Avinash Group के Managing Director आनंद सिंघानिया ने सलाहकार सम्पादक संदीप अखिल से खुलकर बातचीत की और अपने जीवन, विचारों और अपने विजन को साझा किया।

बचपन में बोया गया सपना

आनंद सिंघानिया का बचपन एक व्यापारिक परिवेश में बीता। उनके पिता जी के साथ दिल्ली स्थित अंसल बिल्डर्स के दफ़्तर की यात्राओं ने उनके मन में एक सपना बोया — ऐसा व्यवसाय करने का जहाँ शिक्षा, इंजीनियरिंग और समाज सेवा का समन्वय हो। सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद जब उन्होंने 24 वर्ष की उम्र में अपने चाचा के साथ निर्माण क्षेत्र में कदम रखा तब रायपुर में बिल्डर्स को “ठेकेदार” कहा जाता था, परंतु उनकी सोच अलग थी — वे केवल मकान नहीं, विश्वास की इमारत बनाना चाहते थे। उनके पहले प्रोजेक्ट के खरीदार बने रायपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर, जिन्होंने आनंद की गुणवत्ता और निष्ठा पर भरोसा जताया। यही ग्राहक आगे चलकर उनके ब्रांड एम्बेसेडर बने और रायपुर के रियल एस्टेट का चेहरा बदलने की शुरुआत हुई।

अविनाश ग्रुप की स्थापना और विकास

1996 में स्थापित Avinash Group आज मध्य भारत के रियल एस्टेट जगत का एक जाना-माना नाम है। आनंद सिंघानिया ने कहा— “हमारी सफलता की तीन नींव हैं — भरोसा, पारदर्शिता और समय पर डिलीवरी।” इन मूल्यों ने अविनाश ग्रुप को किफायती आवास, लग्ज़री हाउसिंग, मॉल्स और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स के क्षेत्र में अग्रणी बनाया है।
उनका कहना था, “हम केवल इमारतें नहीं बनाते, बल्कि लोगों के सपनों का घर तैयार करते हैं। हर प्रोजेक्ट में भावनात्मक जुड़ाव और लंबी अवधि का मूल्य हमारी प्राथमिकता है।”

रायपुर का गौरव — अविनाश मैग्नेटो द मॉल

5 फरवरी 2010 रायपुर के इतिहास का स्वर्णिम दिन साबित हुआ, जब शहर को मिला उसका पहला विश्वस्तरीय मॉल — Avinash Magneto The Mall। लगभग 10.35 लाख वर्गफुट क्षेत्र में बना यह मॉल रायपुर की आधुनिक जीवनशैली और व्यापारिक समृद्धि का प्रतीक बन चुका है। आनंद सिंघानिया ने साक्षात्कार में कहा, “अविनाश मैग्नेटो द मॉल हमारे कमर्शियल विज़न का प्रतीक है, जिसने रायपुर को मेट्रो सिटी की तरह पहचान दिलाई।”

रियल एस्टेट में नई सोच

आनंद सिंघानिया पारंपरिक सोच से परे जाकर नवाचार में विश्वास करते हैं। उनका मानना है, “केवल लोकेशन नहीं, सही डिजाइन, कम्युनिटी स्पेस और मेंटेनेंस किसी प्रोजेक्ट को सफल बनाते हैं।” उन्होंने बताया कि अविनाश ग्रुप के हर प्रोजेक्ट में ‘स्मार्ट सिटी’ की झलक मिलती है — बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, हरियाली और टिकाऊ विकास की दिशा में हर कदम। उनका यह भी कहना था कि “सरकार की नीतियाँ मार्गदर्शक हैं, लेकिन असली बदलाव निजी क्षेत्र की सक्रिय भागीदारी से आता है।”

उपलब्धियां और सम्मान

लगन और गुणवत्ता का परिणाम है कि अविनाश ग्रुप को समय-समय पर कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इनमें CNBC–CRISIL Real Estate Awards और Central India तथा Eastern Region Real Estate Excellence Awards प्रमुख हैं। आनंद सिंघानिया के अनुसार, “हर पुरस्कार हमारे ग्राहकों के भरोसे और हमारी टीम की मेहनत का प्रतीक है।”

परिवार ही सबसे बड़ी टीम

साक्षात्कार में आनंद सिंघानिया ने अपने परिवार को अपनी सबसे बड़ी ताक़त बताया। उन्होंने कहा, “हमारा परिवार ही हमारी कोर टीम है। मेरे भाई मुकेश सिंघानिया और अन्य सदस्य ग्रुप की रीढ़ हैं।” एक समय था जब परिवार को उनके रियल एस्टेट में सफल होने पर संदेह था, पर जब पहले प्रोजेक्ट की ज़्यादातर यूनिट्स उनके प्रोफेसरों ने खरीदीं, तो सबको एहसास हुआ कि यह युवा दूर तक जाएगा। यही विश्वास की शुरुआत थी जिसने आज अविनाश ग्रुप को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है।

नेतृत्व और समाज के प्रति दृष्टिकोण

CREDAI छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष के रूप में आनंद सिंघानिया ने उद्योग में मानकीकरण, पारदर्शिता और प्रोफेशनलिज़्म को नई दिशा दी। उन्होंने रायपुर को आधुनिक, व्यवस्थित और सुरक्षित शहर बनाने में निजी डेवलपर्स की भूमिका को अहम बताया। उनका कहना था— “रियल एस्टेट केवल बिज़नेस नहीं, समाज निर्माण का माध्यम है। जब हम घर बनाते हैं तो परिवारों का भविष्य भी गढ़ते हैं।”

भविष्य की योजनाएं और विजन

आनंद सिंघानिया ने साक्षात्कार में अपनी आगामी योजनाओं का भी ज़िक्र किया। उनका सपना है कि मध्य भारत के शहरों को स्मार्ट कॉलोनियों से सजाना और रियल एस्टेट को ‘सस्टेनेबल डेवलपमेंट’ का माध्यम बनाना। वे कहते हैं, “हमारा लक्ष्य सिर्फ़ इमारतें नहीं, बल्कि ऐसी कम्युनिटीज़ बनाना है, जो खुशहाल, हरित और आत्मनिर्भर हों।” अपने साक्षात्कार के अंत में आनंद सिंघानिया ने युवाओं को संदेश दिया— “अगर आपके सपनों में ईमानदारी है और आपकी मेहनत में निरंतरता, तो सफलता दूर नहीं रह सकती।” आज Avinash Group केवल रियल एस्टेट कंपनी नहीं, बल्कि मध्य भारत की जीवनशैली और विश्वास का प्रतीक बन चुका है। आनंद सिंघानिया ने यह साबित किया है कि दूरदर्शिता, लगन और सामाजिक प्रतिबद्धता के साथ सपनों को हकीकत में बदला जा सकता है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें