नई दिल्ली. कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी को सोमवार को बड़ा झटका लगा. कंपटीशन कमिशन ऑफ इंडिया ने डिलर डिस्काउंट पाॅलिसी के तहत 200 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. CCI ने मारुति सुजुकी को डिलर डिस्काउंट संबंधित एंटी-कंपटीटिव प्रैक्टिस को ‘बंद करने और रोकने’ के लिए कहा है.
समाचार एजेंसी राॅयटर्स के अनुसार मारुति सुजुकी को यह जुर्माना भरने के लिए 60 दिन का समय मिला है. 2019 से ही CCI ने आरोपों पर ध्यान देना शुरू किया था. मारुति सुजुकी पर आरोप है कि कंपनी अपने डीलरों को उनके द्वारा दी जाने वाली छूट को सीमित करती है. जिससे ग्राहकों को नुकसान पहुंचता है. साथ ही यह डीलरों के बीच आपसी कंपटिशन को भी प्रभावित करती है.
इसे भी पढ़ें – बिरला फैक्ट्री के मजदूर वेतन बढ़ाने और स्थाई करने की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
बता दें, सोमवार को बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज में मारुति सुजुकी के शेयरों में 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,826.75 रुपए पर बंद हुआ. मारुतिसुजुकी की तरफ से हाल ही में कहा गया है कि जुलाई में कंपनी के प्रोडक्शन में 58 प्रतिशत का इजाफा आया है. कंपनी ने इस जुलाई में 1,70,719 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया है. एक रेगुलेटर के पास जमा किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले साल जुलाई में मारुति सुजुकी ने 1,07,687 यूनिट्स का प्रोडक्शन किया था.
Read more – Zero Deaths in Capital; India sees Sharp Decline in Covid Cases
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक