भारतीय प्राइमरी मार्केट में एक बार फिर हलचल है. Canara Robeco Asset Management Company—भारत की प्रमुख एसेट मैनेजमेंट फर्म—अपना 1326 करोड़ रुपये का IPO ला रही है, जिसकी लाइमलाइट सिर्फ फंडिंग पर नहीं, बल्कि ब्रांड स्ट्रेंथ, मार्केट पोजिशन और निवेश के मौकों पर भी है.

IPO का प्राइस बैंड तय किया गया है ₹253–₹266 प्रति शेयर. अपर बैंड पर कंपनी की वैल्यूएशन लगभग 5,305 करोड़ रुपये तक पहुंचती है. खास बात यह है कि यह इश्यू 100% ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है—यानी कंपनी में कोई नया शेयर नहीं आएगा, सिर्फ मौजूदा प्रमोटर हिस्सेदारी बेचेंगें.
Canara Robeco IPO की पूरी डिटेल
इश्यू पूरी तरह बिक्री आधारित: कुल 4.98 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे.
केनरा बैंक अपनी हिस्सेदारी 13% घटाएगा, 2.59 करोड़ शेयर बेचेगा. ओरिक्स कॉर्पोरेशन यूरोप करीब 2.39 करोड़ शेयर ऑफलोड करेगा.
निवेशक 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. एंकर निवेशकों के लिए बिड्स एक दिन पहले 8 अक्टूबर को खुलेंगे.
IPO के शेयर 16 अक्टूबर को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.
कंपनी की प्रोफाइल और बाजार में स्थिति
Canara Robeco भारत का दूसरा सबसे पुराना एसेट मैनेजमेंट कंपनी है, जो केनरा बैंक और जापान की ओरिक्स कॉर्पोरेशन यूरोप का संयुक्त उपक्रम है. कंपनी एक ट्रिलियन रुपये से अधिक की परिसंपत्तियाँ (AUM) सँभालती है, और 23 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में 23 शाखाओं के बड़े नेटवर्क के बल पर बाजार में जमकर प्रतिस्पर्धा कर रही है.
प्रमोटर्स OFS के जरिए अपनी होल्डिंग कम करेंगे. यानी इस बार पूंजी जुटाने की बजाय, बुक वैल्यू बढ़ाने के साथ-साथ शेयरहोल्डर की लिक्विडिटी सुनिश्चित होगी.
Canara Robeco IPO : प्रमुख निवेश/लिस्टिंग की तारीखें:-
IPO खुलने की तिथि: 9 अक्टूबर
बंद: 13 अक्टूबर
शेयर अलॉटमेंट: 14 अक्टूबर
रीफंड और डीमैट ट्रांसफर: 15 अक्टूबर
लिस्टिंग: 16 अक्टूबर.
एक लॉट में 56 शेयर, मिनिमम एप्लीकेशन साइज ₹14,896 से शुरू
रिटेल निवेशकों के लिए 35% हिस्सा रिजर्व, आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्युशनल बायर्स के लिए.
क्यों है बाजार में चर्चा?
कंपनी की ब्रांड वैल्यू, ओरिक्स-जापान व केनरा-बैंक प्रमोटर सपोर्ट, और एक ट्रिलियन के एसेट बेस पर मार्केट को भरोसा दिख रहा है. ब्रोकरेज हाउस इस IPO को भरोसेमंद, स्थिर और ट्रांसपेरेंट AMC बिजनेस मॉडल का उदाहरण मान रहे हैं, हालांकि OFS के चलते कंपनी के पास कोई नया कैश नहीं आएगा—यह बात निवेशकों को ध्यान रखनी होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें