रायपुर। अजीत जोगी ने गौ हत्या पर मचे सियासी बवाल के बीच गम्भीर आरोप इस दावे के साथ लगाये हैं कि गौ हत्या के पीछे एक बड़ा व्यापार किया जा रहा है। अजीत जोगी ने अपनी पार्टी की ओर से किये जांच के बाद ये दावा किया कि एक हजार गायों की हत्या की गई है। हत्या करने बाद शव गौशाला में ही दफनाएं गए हैं। गौ शाला के पीछे भाजपा के नेता चमड़े और हड्डियों का कारोबार कर रहे हैं।
आज बड़े पैमाने पर गौशाला इसलिए खुल रहे हैं ताकि अनुदान की राशि हड़पी जा सके। और यही हो भी रहा है जो गौशाला अच्छा का काम कर रहे हैं उन्हें अनुदान नहीं मिल रहा है, लेकिन जो कमीशन दे रहा है उसे लाखों की राशि दी जा रही है।
गायों के लिए आज कही चारा के लिए जमीन नहीं है। घास जमीन को सरकार बेच रही है। किसान गाय इसलिये नहीं पा रहे हैं क्योंकि गायों को खिलाने कि उसे गौठान में भेजने के लिये जमीन बची नहीं है।
गौ हत्या मामले में गौ सेवा आयोग के साथ मंत्री के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।