Business Tips : गर्मियों में आपके बच्चों ने 1 रुपए वाली पेप्सी (Pepsi) पी होगी. ये पेप्सी आपको पॉलीथीन में पैक करके दी जाती है. इसे बच्चे ज्यादा पसंद करते हैं और इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि यह सेहत के लिए खतरनाक नहीं है. आप भी इसे अपने घर पर बना सकते हैं और बेच कर अच्छी खासी प्रॉफिट भी कमा सकते हैं. जानिए आप 1 रुपये वाले पेप्सी कैसे बना सकते है और पेप्सी बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं.
पेप्सी बिजनेस कैसे शुरू करें ?
पेप्सी बनाने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी. उन सामग्रियों के नाम जैसे- शक्कर, नीबू प्रतिशत, सेकेरिन, ऑरेंज कलर, ऑरेंज फ्लेवर, सिरका (बेजोइक एसिड) पेप्सी भरने के लिए रोल पॉलीथीन (पेप्सी सैश), पेप्सी कटिंग मशीन. जिससे आप पेप्सी को साजो-सामान के साथ जोड़कर, उसमें पेप्सी भर सकते हैं.
पेप्सी कैसे बनाएं ?
पेप्सी बनाने के लिए हम आपको रेसिपी टेबल के जरिए बताने वाले हैं. जिससे आप एक जगह पर ही पेप्सी बनाने के लिए मिश्रण तैयार कर सकते हैं.
पेप्सी रेसिपी – मात्रा
पानी – 5 लीटर
शक्कर – आधा किलो (0.5 किलो)
सैक्रीन – एक चम्मच
ऑरेंज फ्लेवर (अपनी पसंद का कोई भी फ्लेवर) – दो ढक्कन
सिरका (बेजोइक एसिड) – दो झटका
अब बस आपको पेप्सी जूस को Sashes में भरकर पेप्सी पैकिंग और कटिंग शीट से पैक करके बाजार में बेचना है. आप एक पैकेट में 12 Sashes पैक कर सकते हैं. इस बिजनेस में आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Business में कमाई
इस बिजनेस में अगर कोई 6 से 7 घंटे ये काम करता है तो वह 100 पैकेट आराम से बना सकता है. जिसमें एक पैकेट के अंदर 12 Sashes रहते हैं. एक पैकेट बनाने की कीमत 12 रुपए आएगी जो की बाजार में जाकर 20 से 21 रुपए तक बिक जाती है तो आपका लाभ (profit) इस बिजनेस में 7 से 8 प्रति पैकेट होता है. अगर आप दिन भर में 100 पैकेट बनाते हैं तो 100×8=800 रुपये आपके दिन भर का प्रॉफिट होगा.
ये भी पढ़ें-
- राजभवन में दिखेगा नया चेहरा, महाकुंभ के बाद हो सकती है राज्यपाल आनंदीबेन की विदाई
- Boycott Bangladesh: दिल्ली पहुंचा ‘बॉयकॉट बांग्लादेश’ कैंपेन, ऑटो पार्ट्स मार्केट में दुकानों के बाहर लगे पैम्फलेट
- कुछ देर में एमपी की धरती में कदम रखेंगे PM मोदी: देश की पहली नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना का करेंगे शिलान्यास, केन-बेतवा से MP-UP के लाखों लोगों की बुझेगी प्यास
- मेडिकल टूरिज्म क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान, नवा रायपुर में 200 एकड़ जमीन पर विकसित होगी मेडिसिटी
- Dense Fog in Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में छाई घने कोहरे की चादर, रेल-हवाई यातायात पर असर, 20 से ज्यादा ट्रेनें लेट, IGI ने जारी की एडवाइजरी
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक