Business Tips : अगर आप खुद का कोई बिजनेस कर रहे है और आप उससे बहुत कम समय मे बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अपने बिजनेस को होलसेल बिजनेस (Business) में परिवर्तित कर देना चाहिए. या आप बिजनेस भी चेंज कर सकते हैं. हमारे बीच ऐसे बहुत से लोग हैं जो पैसा कमाने के लिए थोक का व्यापार यानी होलसेल बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें इस बिजनेस के संबंध में कोई जानकारी नहीं है. यदि आप भी Wholesale Business Start करना चाहते हैं. आपके लिए ये जानकारी महत्वपूर्ण है.
यही वजह है कि होलसेल का बिजनेस करने के लिए उद्यमियों को बड़ी मात्रा में उत्पादन ओं को खरीदना पड़ता है. इस लेकिन यह बात भी पूर्ण रूप से सत्य है कि रिटेल कीमतों के मुकाबले थोक पर खरीदे जाने वाले उत्पादकों की कीमत बहुत ही कम होती है. लेकिन एक साथ अधिक उत्पादकों की खरीद के लिए बहुत सारे निवेश की आवश्यकता पड़ती है. वर्तमान समय में थोक का व्यापार बहुत तेजी से फैल रहा है.
टेक्सटाइल होलसेल बिजनेस
वर्तमान समय में टेक्सटाइल होलसेल बिजनेस (Textile wholesale business) की बहुत अधिक डिमांड है क्योंकि यह एक ऐसा बिजनेस है जो सबसे ज्यादा चलता है और मार्केट में इसकी डिमांड भी अधिक रहती है, टेक्सटाइल थोक बिजनेस के अंतर्गत आप लेडीस साड़ी, कुर्ता, पैंट, शर्ट या अन्य गारमेंट को होलसेल पर बेचकर (sell) बिजनेस कर सकते है.
पूंजी लगाने से पहले सारे जोखिम जान लें
इससे इस काम में तगड़ा कंपटीशन भी होता है. खास बात यह है कि इस बिजनेस करने वालों को अच्छा खासा पैसा खर्च करना होता है, जिसके पास पूंजी होगी वहीं यह बिजनेस कर सकता है. सारी बातें जान लेनी चाहिये. उसके बाद अच्छी तरह से सोच विचार करने के बाद ही आपको इस बिजनेस में हाथ डालना चाहिये.
मार्केट का सर्वे करके जाने खास-खास बातें
आपको अपने बिजनेस वाले क्षेत्र की कपड़ों की दुकानों में जाकर देखना होगा कि उनकी दुकानों में किस तरह माल सबसे ज्यादा है और उनसे बात करके जानना होगा कि इस इलाके में कौन सा माल ज्यादा बिकता है और कौन सा माल कम बिकता है. इन बातों को आप नोट कर लेंगे तो आपको बहुत आसानी होगी.
अपने कस्टमर की लिस्ट बनाएं
कस्टमर्स की एक लिस्ट तैयार कर लें. इस लिस्ट में दुकान का नाम और पता, दुकानदार का नाम और उसका मोबाइल फोन नंबर आदि नोट कर लें. इसके साथ ही कस्टमर की डिमांड की भी लिस्ट बना लें. इससे आपको अपने सारे कस्टमर्स और उनकी पसंद के कपड़ों की जानकारी मिल जायेगी. इसके बाद आप अगला कदम उठायें.
किस तरह करें अपने बिजनेस का शुभारंभ
बहुसंख्यक लोगों को देखते हुए कोई छोटा-मोटा धार्मिक कार्यक्रम रखें. इस मौके पर आपने जो पहले अपने कस्टमर्स की लिस्ट बनायी है, उन सभी को आमंत्रित करना चाहिये. इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में पम्पलेट लगवा कर लोगों को सूचना भी देनी चाहिये. इससे आप के समारोह में आने वाले प्रत्येक कस्टमर की आपके प्रति सहानुभूति बढ़ जायेगी. इससे आपके बिजनेस की लोकप्रियता बढ़ सकती है.
कानूनी कार्य भी निपटाएं
यदि आप ऑनलाइन बिजनेस भी करना चाहते हैं तो आपको इसका रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको अपनी फर्म के नाम से एक डोमिन लेना होगा जो आपके ऑनलाइन बिजनेस में काम आयेगा. इसके बाद आपको जीएसटी में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको 15 अंकों वाला जीएसटी नंबर लेना होगा. यदि आप अपनी फर्म का पेटेंट कराना चाहते हों तो आपको ट्रेडमार्क लाइसेंस लेना होगा.
किस तरह से अपने बिजनेस को बढ़ायें
अपने ऑफ़ लाइन बिजनेस को ऑनलाइन बिजनेस की तरफ मोड़ दें. इससे आपको बहुत बड़ा सहारा मिल जायेगा. इसके अलावा आप मशहूर ब्रांडेड कंपनियों से टाइअप करके भी अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं. साथ ही आपने पहले से ही ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन बिजनेस करने का इरादा करते हुए डोमेन लिया है तो उस नाम से वेबसाइट बनवा कर उसमें ऑनलाइन स्टोर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसका दोहरा लाभ मिल सकता है.
इन बातों का खास ध्यान रखें
कपड़ों के होलसेल बिजनेस में आपको माल कस्टमर तक पहुंचाना भी पड़ सकता है. इसलिए आपको अपने कस्टमर्स की डिमांड के अनुसार सही समय पर सप्लाई करनी होगी. इसके लिए आपको लॉजिस्टिक सर्विस को बहुत ही स्मार्ट बनाना होगा. आपको अपने कस्टमर्स के साथ अच्छा व्यवहार रखना होगा और उसका विश्वास भी जीतना होगा. इससे आपका धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ता रहेगा.
ये भी पढ़ें-
- RAIPUR BREAKING: राजधानी में विवाहिता से गैंगरेप, रिश्तेदार और उसके दोस्त पर लगा आरोप, तलाश में जुटी पुलिस
- 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों के परिवार को 10 लाख तक कैशलेस इलाज, राजधानी में तेजी से बनाए जा रहे आयुष्मान वय वंदना कार्ड
- श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद : हिंदू पक्ष की मांग खारिज, रोजाना सुनवाई से इनकार
- फिर विवादों में घिरे छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल के रजिस्ट्रार: डॉ राकेश गुप्ता ने नियम विरुद्ध निलंबन पर जताया विरोध, कहा- बदले की भावना से की गई कार्रवाई
- ‘लाड़ली बहना योजना’ के नाम पर ठगी: सास-बहू के खाते से हजारों रुपये पार, ठगों का तरीका जानकर ठनक जाएगा माथा
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें