दिल्ली. महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अक्सर सोशल मीडिया में नए नए वीडियो पोस्ट करते हैं, जिसे देखने के बाद लोगों का दिल बाग-बाग हो जाता है. वह ट्विटर पर वीडियो और पोस्ट के माध्यम से मनोरंजन और जानकारी देते रहते हैं. उनके पोस्ट दिलचस्प होने के साथ-साथ इंस्पायरिंग भी होते हैं.

वहीं, मंगलवार को चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर सड़क किनारे डोसा बेचने वाले का एक वीडियो शेयर किया, जो अपना काम बिजली की तरह तेज करता दिखाई दे रहा है. हर कोई इस वीडियो में डोसेवाले के इस धांसू अंदाज को देखकर काफी खुश है.

धांसू अंदाज में बनाया डोसा

बता दें कि इस 28 सेकंड की वायरल क्लिप में, एक आदमी को तवे पर गर्म डोसा बनाते हुए देखा जा सकता है, जो स्पीड में रोबोट को भी पीछे छोड़ सकता है. दुकानदार द्वारा पके हुए डोसे को खुरचते, मोड़ते और कई टुकड़ों में बांटते हुए देखा जा सकता है. वह यह सब इतनी तेजी से कर रहा होता है कि सबकी नजर उसपर ही टिकी होती है.

इसे भी पढ़ें – बेहद खराब है Afghanistan में लोगों की हालत, इन बॉलीवुड सेलेब्स ने भी जताई चिंता …

लाखों बार देखा गया ये Video

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘यह शख्स काम में रोबोट को पीछे छोड़ सकता है. मैं उसे बार-बार देखकर थक गया हूं और सच में, अब मुझे भूख लग गई.’ वीडियो जाहिर तौर पर इंटरनेट पर 2.4 मिलियन व्यूज के साथ वायरल हो चुकी है. नेटिजन्स ने भी डोसा दुकानदार के कौशल की वाहवाही की है और कुछ तो वीडियो को देखकर भूखे दिखे.’

सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी किसी शादी का तो कभी कोई और वीडियो, लेकिन इस वीडियो में इस डोसा वाले का काम देखकर ऐसा लग रहा है कि ये किसी रोबोट को भी अपने काम में पीछे छोड़ सकता है.