रायपुर। शक्कर भेजने के नाम पर राजधानी के व्यापारी को करीबन 7 करोड़ रुपए का चूना लगाने वाले आरोपी हितेश मधु को पुलिस ने सूरत, गुजरात से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. मूल रूप से गुजरात का निवासी आरोपी सोलापुर, महाराष्ट्र में रहकर शक्कर का व्यापार करता है. आरोपी ने केवल रायपुर के व्यापारी को ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में भी शक्कर व्यवसायियों से करोड़ों रुपए की ठगी की है.
जानकारी के अनुसार, रायपुर के शक्कर व्यापारी आकाश पुगलिया ने थाना माना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोलापुर, महाराष्ट्र में रहने वाले मेसर्स हिंगलाज इंटरप्राईजेस के प्रोपराईटर हितेश मधु के साथ उसने वर्ष 2011-12 से शक्कर का व्यापार शुरू किया था. वर्ष 2015-16 तक इनका व्यापारिक लेन-देन सुचारू रूप से चला. प्रार्थी से रकम मिलने के बाद मेसर्स हिंगलाज इंटरप्राईजेस की ओर से आर्डर का शक्कर भेजा जाता था. प्रार्थी ने 26 फरवरी 16 से लेकर 28 फरवरी 17 के बीच शक्कर की सप्लाई के लिए कई किश्तों में कुल 6,91,21,260 रुपए भेजा, जिसके एवड में न तो शक्कर भेजा और न ही रकम वापस की. इस पर प्रार्थी आकाश पुगलिया ने आरोपी मेसर्स हिंगलाज इंटरप्राईजेस के संचालक हितेश मधु के विरूद्ध थाना माना में अपराध क्रमांक 32/21 धारा 420 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया.
करोड़ों रुपए के ठगी के इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना माना की एक संयुक्त टीम का गठन कर ने आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की. आरोपी के बैंक खाते के संबंध में बैंक से जानकारी प्राप्त करने के साथ ही इस संबंध में तकनीकी विश्लेषण भी किया. प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम महाराष्ट्र के सोलापुर रवाना हुई. सोलापुर पहुंचने के बाद टीम के सदस्यों को पता चला कि आरोपी हितेश मधु मूलतः गुजरात का रहने वाला है तथा वह भागकर गुजरात जा रहा है. जिस पर टीम ने आरोपी मधु हितेश का पीछा करते हुए सूरत के पास पकड़ा. आरोपी हितेश मधु से पूछताछ में प्रार्थी से करोड़ों रुपए प्राप्त करने के बाद भी शक्कर नहीं भेजना और न ही रुपए वापस करना स्वीकार किया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर थाना माना में उसके विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की गई.
आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना माना सउनि राधेलाल साहू, सायबर सेल प्रआर सरफराज चिश्ती, प्रमोद बेहरा, दिलीप जांगडे एवं राकेश पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं.