रायपुर। राजधानी रायपुर के ह्रदय स्थल जयस्तंभ चौक में चाकूबाजी की घटना हुए 16 घंटे बीत चुके हैं. इसके बाजवूद पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है. चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगे होने के बावजूद राजधानी के ये हालात है. वहीं दिनदहाड़े मुख्य चौक पर हुई इस घटना से शहर में भय व्याप्त है. लोग कानून के राज होने पर सवाल उठा रहे हैं. इतनी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद कोई कैसे बड़ी वारदात को अंजाम देकर फरार हो सकता है.

गौरतलब है कि रायपुर के ह्रदय स्थल जयस्तंभ चौक में सोमवार की शाम एक चाकूबाजी की घटना हुई. चाकूबाजी में घायल व्यापारी को आनन-फानन में उसके साथियों ने अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. लेकिन इस पूरी घटना के बाद रायपुर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे है. पुलिस की लचर व्यवस्था के कारण किस तरह से बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए है. इस घटना से साफ समझ आ रहा है. मुख्य चौक पर हुई घटना के 16 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. बता दें कि ये पूरी घटना ऐसी जगह पर हुई जहां पुलिस 24 घंटे तैनात रहने का दावा करती है. इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है. फरार आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है.

गोलबाजार थाना प्रभारी विनीत दुबे ने बताया कि घटना शाम 6 बजे के आस पास की है, कोंडागांव निवासी इसरार अहमद अपने 3 साथियों के साथ काम के सिलसिले में रायपुर आया हुआ था. इस दौरान जयस्तंभ चौक सिग्नल में रुकने के दौरान घूरने को लेकर बदमाशों औऱ इसरार के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद बदमाशों ने इसरार पर चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना को अंजाम देने वालों बदमाशों की पतासाजी की जा रही है, आस-पास के कैमरे देखे जा रहे हैं.