बाड़मेर. एक व्यवसायी को अखबार पढ़ने के दौरान पलभर में ही मौत आ गई. पचपदरा निवासी दिलीप कुमार सूरत में कपड़ा व्यवसायी हैं और हाल ही में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बालोतरा आए हुए थे.
सरहदी बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र में सूरत में कपड़ा व्यवसायी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. व्यवसायी दांत में दर्द होने पर क्लीनिक पर चेकअप करवाने आया था. इसी दौरान वेटिंग हॉल में बैठकर अखबार पढ़ते-पढ़ते अचानक बेहोश होकर नीचे गिर गया. यह पूरी घटना क्लीनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
देखिए वीडियो –
दरअसल पचपदरा निवासी 61 वर्षीय दिलीप कुमार सूरत में मदाणी गारमेंट्स में बिजनेसमैन है. 4 नवम्बर को सूरत से बाड़मेर में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए हुए थे. इस दौरान 5 नवम्बर को कपड़ा व्यवसायी दिलीप कुमार के दांत में दर्द होने पर बालोतरा के नयापुरा मोहल्ला स्थित क्लीनिक पर दांत का चेकअप करवाने गए थे.
इसे भी पढ़ें पढ़ें – हार्ट अटैक से मौत का सिलसिला जारी : कुर्सी पर बैठते ही जिम ट्रेनर ने तोड़ा दम, पूरी घटना CCTV में कैद
डॉक्टर द्वारा वेटिंग हॉल में बैठने का आग्रह किया गया था. इस दौरान वेटिंग हॉल में व्यवसायी अखबार पढ़ते-पढ़ते अचानक बेहोश हो गए. रिसेप्शन पर बैठी युवती ने व्यापारी को संभाल कर डॉक्टरों को सूचना दी. इसके बाद उनको बालोतरा के नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.