कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक बार फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां जबलपुर में एक व्यापारी को मशीन सप्लाई के नाम पर 19 लाख रुपए की ठगी की गई। सोशल मीडिया पर नंबर देख कोलकाता के किसी व्यक्ति ने मशीन सप्लाई के नाम पर अपने अकाउंट में पैसे डलवाए थे।

MP By Election Result 2024: बुधनी में भाजपा को बढ़त, विजयपुर में ‘विजय’ की ओर रामनिवास रावत

दरअसल, गोरखपुर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यापारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें बताया कि, कोलकाता के रहने वाले गौतम नाम के व्यक्ति ने मशीन सप्लाई के नाम पर एडवांस 19 लाख 43 हजार रुपए लिए। जब उसने मशीन की बात की तो उसने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया। वहीं पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी।

सड़क हादसे में एक मौतः अलसुबह तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, चार घायल

बतादें कि, एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी चलाने वाले आदित्य अग्रवाल ने एक सोशल मीडिया पर अपनी कंपनी की जानकारी शेयर की थी। जिसके जरिए कोलकाता के रहने वाले व्यक्ति ने मशीन भेजने का अनुबंध किया। इसके बाद मशीन भेजने की बात कह कर 19 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। लेकिन जब काफी दिनों बाद भी मशीन नहीं पहुंची तो व्यापारी ने उसे फोन लगाया। तब उसका नंबर बंद बताने लगा। जिसके बाद पीड़ित व्यापारी आदित्य अग्रवाल ने गोरखपुर थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बैंक डिटेल और नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m