हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के बड़े कारोबारी गजराज पगारिया के बेटे प्रियेश पगारिया को जान का खतरा है. फोन पर उसे गाली गलौच करते हुए धमकी दी गई है कि झारखंड के गढ़वा में चल रहे मैट्स यूनिवर्सिटी के सेंटर को बंद कर दे. यदि वह उस काम को जल्द ही बंद नहीं किया तो उसे गोली मार देने की धमकी दी गई है. देवेंद्र नगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई है.
प्रियेश पगारिया ने 3 साल पहले भी पुरानी बस्ती थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. तब भी खुद पर जानलेवा हमला और फायरिंग की शिकायत पुलिस में की थी. अब फिर से धमकी भरे कॉल कर अज्ञात व्यक्ति ने उसे गोली मारने की धमकी दी है.
देवेंद्र नगर टीआई के मुताबिक प्रियेश पगारिया ने शनिवार रात थाने में शिकायत दर्ज कराई है, कि वो शनिवार को मैट्स यूनिवर्सिटी स्थित कार्यालय में बैठा था, तभी 10:30 बजे के आस-पास एक मोबाइल नंबर से अज्ञात व्यक्ति का फोन आया. उसने धमकी देते हुए उसे कहा कि वो झारखंड के गढ़वा में चल रहे मैट्स यूनिवर्सिटी के सेंटर को बंद कर दे. अगर उस सेंटर को बंद नही किया गया. तो वो उसे गोली मार देगा.
थाने में हुई शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मोबाइल नंबर के लोकेशन के लिए सायबर को भेजा दिया है. वहीं खुद पूरे मामले की जांच में जुट गई है.