दिल्ली. देश की इकानमी को लेकर हर कोई चिंतित दिख रहा है. खासकर उद्योगपतियों में इसको लेकर खासी चिंता है. अब देश के जाने माने उद्योपति कुमार मंगलम बिड़ला ने सरकार को चेतावनी दी है.
आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि सरकार को इकानमी की बेहतरी के लिए कुछ ठोस उपाय करने होंगे. सरकार के पास ऐसी सूझबूझ होनी चाहिए जिससे वो मौजूदा हालात से निपट सके वर्ना हम बर्बादी की कगार पर पहुंच चुके हैं.
बिड़ला ने कहा कि भले ही मैं अर्थशास्त्री नहीं हूं लेकिन मुझे लगता है कि हम बर्बादी के बेहद करीब पहुंच गये हैं. सरकार को अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए कड़े और बड़े कदम उठाने की सख्त जरूरत है. तभी देश की आर्थिक हालत में सुधार होगा.