शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में कारोबारी का अपहरण का मामला सामने आया है. ब्रह्मपुरी निवासी विवेक गुप्ता ने मामले की शिकायत पुलिस में की है. कारोबारी ने बताया कि अपरहण कर मारपीट की गई. इसके बाद परिजनों से 50 हजार रुपए की फिरौती मांगी गई. अपहरणकर्ता ने सोने की चैन, अंगूठी लूट लिए और जान से मारने की धमकी दी.
गोलबाजार पुलिस ने बताया कि 27 नवंबर की देर रात शिकायतकर्ता विवेक गुप्ता और 5 युवकों के बीच मामूली विवाद हुआ था, जिसके बाद इनके बीच हाथापाई हुई और आरोपियों द्वारा बलपूर्वक विवेक गुप्ता को अपनी कार में बैठाकर अमलेश्वर स्थित एक रूम लेकर गए, जहां उससे मारपीट की गई और विवेक की चैन, अंगूठी लूट ली गई है, जिसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए शिकायतकर्ता के परिजनों से 50 हजार रुपए की मांग की गई थी.
आस-पास भीड़ को बढ़ता देख आरोपियों ने पीड़ित विवेक गुप्ता को ढाबा में छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए. पीड़ित विवेक गुप्ता की शिकायत पर थाना गोलबाजार में सार्थक एवं उसके अन्य साथियों के खिलाफ धारा 392,365,386 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है.