शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी रायपुर में लिफ्ट कारीगर की हत्या के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. बुधवार को रायपुर पुलिस ने बीजेपी नेता के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर एक आरोपी के ठिकाने की जानकारी मिली. इसी के आधार पर पुलिस ने 1 आरोपी को धरदबोचा है. वहीं मामले के 3 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. फरार आरोपियों की लगातार तलाश जारी है.

बता दें कि, लिफ्ट कारीगर हत्या मामले में पुलिस ने हत्या में शामिल 1 आरोपी प्रेम रहेजा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी पिता दिलीप रहेजा, दीप रहेजा समेत 3 आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है. आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 307, 392, 342, एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है.

इसे भी पढ़ें- छोटी सी डिमांड और बुझ गया घर का चिरागः लड़के ने मां-बाप से की बाइक की डिमांड, मना किया तो कर ली आत्महत्या, सुसाइड नोट में घर वालों के नाम…

जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर में लिफ्ट कारीगर की हत्या के मामले में रायपुर पुलिस ने बीजेपी नेता के बेटे को हिरासत में लिया था. सोमवार देर रात को एक कारीगर की जमकर पिटाई के बाद हत्या का मामला सामने आया था. उक्त घटना राजधानी के डूमरतराई देवपुरी स्थित मेडिकल कॉम्प्लेक्स में लिफ्ट कारोबारी के साथ घटित हुई थी. इस मामले में लिफ्ट कारीगर कोटा निवासी मनोज भालाधरे और उनके बेटे कुणाल भालाधरे के साथ अज्ञात लोगों ने की बेदम पिटाई की. पिटाई के बाद कारोबारी मनोज मेश्राम की मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें- मंत्री जी! डॉक्टरों और कर्मचारियों के विवाद से स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटीलेटर पर, मरीजों का हाल-बेहाल, उच्च अधिकारी के नोटिस को चिकित्सकों का ठेंगा…

वहीं आरोपियों की तलाश में रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने क्राइम ब्रांच की 5 से अधिक टीमें बनाई थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले थे. जिसमें आरोपी भाजपा नेता लीलाराम भोजवानी के बेटे की कार में आरोपी जाते हुए नजर आए थे. जिसके बाद पुलिस भाजपा नेता के राजनांदगांव स्थित घर पहुंची थी.

इसे भी पढ़ें- चूहा बना कालः चूहों को मारने मिक्सचर में मिलाकर रखा था दवा, धोखे से खुद खा लिया, छात्र की मौत, जानिए पूरा मामला…

पुलिस सूत्रों के मुताबिक क्राइम ब्रांच की विशेष टीम ने भाजपा नेता के बेटे किशोर भोजवानी को हिरासत में लिया था. पुलिस को इस बात की आशंका थी कि आरोपी ने हत्या के आरोपियों को भगाने में उनकी मदद की थी.

इसे भी पढ़ें- ‘नायक’ के सीएम बनें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, ऑन द स्पॉट लिया फैसला, महिला की शिकायत पर सीएमओ को किया सस्पेंड …

हालांकि अभी उक्त बीजेपी नेता के पुत्र से पूछताछ की, जिसके बाद आरोपी प्रेम रहेजा के ठिकाने की जानकारी दी और पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा है. पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ अपहरण, हत्या का प्रयास, हत्या, अपहरण, लूट और जाति सूचक गाली देने के आरोप में अपराध दर्ज किया है.