
Bihar News: किशनगंज जिले में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी. घटना कोचाधामन थाना क्षेत्र के बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के झांगीदिघी की है. मृतक की पहचान झांगीदिघी निवासी जसपाल दास के रूप में की गई है. वह मवेशी का खरीद बिक्री करता था. घटना मंगलवार रात्रि करीब 11 बजे की बताई जा रही है. इधर घटना की सूचना मिलते ही कोचाधामन थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर तहकीकात में जुट गई है.
सड़क किनारे मिला शव
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि जसपाल दास उर्फ सेररी का शव उसके घर से करीब 500 मीटर दूरी पर सड़क किनारे पड़ा हुआ था. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सदल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया है.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना के संबंध में एसडीपीओ गौतम कुमार ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि मामला हत्या का है. घटना के पीछे दो-तीन मामले सामने आ रहे हैं. एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि जसपाल दास को किसी ने फोन करके बुलाया था. इसके बाद उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. देर रात घटना के बाद लोगों ने उसके शव को देखा, तो पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अपनी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: अगलगी में 6 से अधिक घर जलकर राख, 2 घंटे देरी से पहुंचा दमकल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें