धमतरी. जमीन विवाद को लेकर पति-पत्नी ने सब्बल से सिर पर हमला कर एक व्यवसायी की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरापियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इधर घटना को लेकर धमतरी शहर के व्यवसायियों में आक्रोश है.
अर्जुनी पुलिस के अनुसार 16 मई की सुबह धमतरी के मैत्री विहार काॅलोनी निवासी 55 वर्षीय राजेंद्र पारख अपने जमीन में काम कराने के लिए तीन मजदूरों के साथ गए थे. दो मजदूर पानी लाने गांव की ओर गए और एक मजदूर भिराई निवासी नेतराम साहू काम कर रहा था.
अकेले पाकर व्यापारी पर किया हमला
राजेंद्र पारख अकेला था और वह घर जाने की तैयारी में था, तभी अमेठी निवासी फिरंगी निर्मलकर और उसकी पत्नी कुलेश्वरी बाई निर्मलकर व्यवसायी से जमीन विवाद को लेकर लड़ाई-झगड़ा शुरू कर दिया. विवाद बढ़ा तो फिरंगी व पत्नी कुलेश्वरी ने मिलकर व्यवसायी राजेंद्र पारख के सिर पर सब्बल से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले से व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया. काम कर रहे मजदूर दोनों पक्षों को छुड़ाने की कोशिश की तो उन्हें भी सब्बल लेकर दौड़ाया तो वह भाग निकले.
मजदूरों ने दी परिजनों को जानकारी
कुछ देर बाद तीनों मजदूर वहां पहुंचे तो व्यवसायी गंभीर हालत में पड़ा था. तीनों मजदूरों ने व्यवसायी के परिजनों को घटना की जानकारी दी. उनके परिजन मौके पर पहुंचकर उन्हें उपचार के लिए धमतरी के मसीही अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस
एएसपी निवेदिता पाल ने बताया कि पुरानी जमीनी विवाद को लेकर धमतरी के व्यवसायी राजेंद्र पारख की ग्राम अमेठी में हत्या होने की जानकारी मिली तो पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सबूत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
व्यापारियों और जैन समाज में आक्रोश
राजेंद्र पारख सरकारी दफ्तरों में कई सामग्रियों की सप्लाई का काम करता था. वह जैन समाज के कोषाध्यक्ष थे. उनकी हत्या को लेकर जैन समाज के व्यवसायियों और लोगों में काफी आक्रोश है. समाज के लोगों ने दोनों हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक