लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संदिग्ध परिस्थितियों में कारोबारी नीलेश भंडारी की मौत हो गई है। वह 18 जनवरी को अपनी महिला मित्र के साथ चिनहट स्थित होटल सैफरान में ठहरे थे। होटल के कमरे नंबर 208 में बाथरूम में नग्न अवस्था में उनका शव मिला। पुलिस को आता देखकर महिला मित्र मौके से फरार हो गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और फरार महिला की तलाश में जुट गई है।
पुलिस को देखकर भागी महिला
बताया जा रहा है कि बिजनेसमैन नीलेश भंडारी राजस्थान के जालोर जिल के लेटा गांव के रहने वाले थे। नीलेश भंडारी बीते शनिवार अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा जैन के साथ राजधानी लखनऊ स्थित सैफरान होटल पहुंचे थे। पत्नी का आधार कार्ड दिखाकर नीलेश ने कमरा लिया था। सोमवार को होटल कर्मियों ने देखा कि कारोबारी का शव बाथरूम में नग्न अवस्था में पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस कर्मियों को देखते ही आकांक्षा जैन अपना हैंड बैग और डायरी लेकर भाग गई। मौक पर मौजूद सारे साक्ष्य पुलिस ने एकत्रित कर लिए है। साथ ही कारोबारी के मोबाइल को कब्जे में लेकर उसकी कॉल डिटेल खंगाली जा रही है।
READ MORE : योगी कैबिनेट बैठक : बिजली के निजीकरण प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी, चित्रकूट से बारां तक नए लिंक एक्सप्रेसवे का किया जा सकता है ऐलान
चिनहट पुलिस ने बताया कि मौके पर एक आधार कार्ड मिला है, जो कारोबारी की पत्नी डिंपल का है। हमने होटल के सारे डीवीआर और सीसीटीवी को कब्जे में ले लिया है। घटना की सूचना मिलते ही नीलेश के परिजन दिल्ली पहुंच गए है। जैसे ही वो राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजन से पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि फरार महिला के साथ नीलेश भंडारी का क्या संबंध है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक