रायपुर। राजधानी रायपुर में साढे तीन साल पहले हुए पंकज बोथरा हत्याकांड मामले में पुलिस को अब जाकर कामयाबी हाथ लगी है.  दरअसल नारियल पानी व्यवसायी की हत्या मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपी से पूछताछ किया जा रहा था, तभी पूछताछ के दौरान पंकज मामले में भी इनकी संलिप्तता पाई गई. गोकुलनगर हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी ही पंकज बोथरा के हत्यारे निकले है. पुलिस ने अनुपम झा और दिलीप राय के अलावा एक और संदेही को हिरासत में लिया है. संदेही ने ही आरोपियों को घर में पनाह दिया था. पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर सकती है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों को मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से गिरफ्तार किया है. पंकज बोथरा हत्याकांड के संबंध में आरोपियों ने पूछताछ चल रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नारियल पानी व्यवसायी नीरज शुक्ला के हत्या मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पंकज बोथरा हत्याकांड के संबंध में पुलिस को अहम जानकारी दी है. साथ ही इस हत्याकांड में कड़िया जुड़ गई है. दोनों आरोपी पंकज बोथरा हत्याकांड को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है. इनका कहना है कि जिस व्यक्ति नीरज शुक्ला की हत्या उन्होंने की है. उसी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर पंकज की हत्या की थी.

एक जनवरी 2020 को टिकरापारा इलाके में राकेश जायसवाल नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद इसमें कई चौकाने वाले खुलासे हुए थे. जिसमें बताया गया कि मृतक का नाम नीरज शुक्ला है, वह नाम बदलकर (राकेश जायसवाल) रायपुर में 2 साल से रह रहा था. आपसी विवाद के चलते उसी से साथी अनुपम झा और दिलीप राय ने उसकी हत्या कर दी थी.

बता दें कि टिकरापारा भैरवनगर सोसायटी में जुलाई 2016 में सराफा कारोबारी पंकज बोथरा की उसके घर से कुछ ही दूरी पर लुटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद जेवरों से भरा बैग और दुकान की दिनभर की बिक्री का पूरा कैश लूटकर आरोपी फरार हो गए थे.