शिवम मिश्रा,रायपुर। कारोबारी प्रवीण सोमानी अपहरणकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है. इन तीनों आरोपियों को पुलिस ओडिशा से गिरफ्तार कर रायपुर लेकर आई है. प्रवीण सोमानी के अपहरण में इनका अहम रोल था. गिरफ्तार आरोपियों में शिशिर स्वायीन, प्रदीप उर्फ बाबू और तूफान गोंड शामिल है.
इससे पहले पुलिस ने रायपुर से ही पप्पू चौधरी के रिश्तेदार अनिल चौधरी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे हुए और पुलिस ने एक-एक कड़ी जोड़कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, जबकि अभी तक पांच आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ये लोग गिरोह के सरगना पप्पू चौधरी के साथ काम कर चुके हैं. सूरत (गुजरात) में अलग-अलग मामले में जेल भी जा चुके हैं. जेल में ही रहकर कारोबारी प्रवीण के अपहरण करने की साजिश रची गई थी. 3 जनवरी को सभी लोग अलग-अलग माध्यम से रायपुर पहुंच गए थे. उसका उपहरण कर सीधे उत्तर प्रदेश ले गए थे. फिर करोड़ों रुपए फिरौती मांगने की योजना बनाई थी. इस मामले में अभी तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें- देश की राजधानी दिल्ली में बाल मजदूरी, एक नाबालिग बच्ची ने की खुदकुशी, तीन आदिवासी बच्चियों को छुड़ाकर छत्तीसगढ़ लाया गया वापस
बता दें कि 8 जनवरी को सिलतरा चौकी क्षेत्र से कारोबारी का अपहरण हुआ था और फिर 14 दिन बाद प्रवीण सोमानी को रायपुर पुलिस 22 जनवरी को चंदन सोनार गैंग से छुड़ाकर वापस लाई थी.