नई दिल्ली . सीलमपुर में एक कारोबारी को गोली मारने की धमकी देकर लूटपाट करने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 20 हजार रुपये, एक पिस्टल, तीन कारतूस, स्कूटी और बाइक बरामद की है. बदमाशों ने बताया कि जल्द पैसा कमाने के लिए वारदात को अंजाम दे रहे थे. जांच में पता चला कि सभी ब्रांडेड कपड़े और जूते पहनने के शौकीन हैं.

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान गौतमपुरी निवासी रिजवान, अजीत नगर निवासी नूर अली, न्यू सीलमपुर निवासी नाजिम, राकेश

और कमल के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 22 दिसंबर की रात गौतमपुरी में परचून की दुकान चलाने वाले नवीन शाहदरा निवासी ज्ञान चंद तायल कार से घर जा रहे थे. सीलमपुर में बाइक और स्कूटी सवार बदमाशों ने उन्हें रोका और गोली मारने की धमकी देकर 40 हजार रुपये, मोबाइल फोन और बैग लूटकर फरार हो गए. शिकायत पर पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिजवान, नूर अली और नाजिम हत्या, लूटपाट, झपटमारी और चोरी के मामले में शामिल रहे हैं.