जबलपुर। मध्य प्रदेश में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। उन्हें न तो पुलिस का खौफ है और न किसी का डर। इसी के तहत अज्ञात बदमाशों ने जबलपुर में देर रात किसान व्यापारी की गोली मारकर हत्या करते की। दुकान बंद करने के दौरान हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया। सूचना के बाद पुलिस दो घंटे बाद पहुंची।

सीएम डॉ मोहन की चाची का निधन: आज होगा अंतिम संस्कार, उज्जैन के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री

मामला खितौला थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 का है। जहां देर रात 40 वर्षीय किराना व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, दुकान बंद करने के दौरान तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। गोली लगने से किराना व्यापारी मलखे चक्रवर्ती ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं घटना के बाद आरोपी वहां भाग निकले।

एलटीटी ऑपरेशन में लापरवाही: दर्द से कराह रही महिलाओं को एंबुलेंस में जानवरों की तरह ठूंसा, Video वायरल

हैरानी की बात तो ये हैं कि, पुलिस थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हत्यारों ने वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद भी पुलिस मौके 2 घंटे की देरी से पहुंची। परिजनों ने भी पुलिस के देरी से पहुंचने का आरोप लगाया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m