सुपौल। जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी कुछ घंटे में दो जगह पर ठाय ठाय की गूंज सुनाई दी। गोलीकांड से इलाके में दहशत का माहौल है। मामला राघोपुर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में चिंटू ड्रग्स हाउस के मालिक को अपराधियों ने गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। घटना शनिवार की देर रात की बताई जा रही है। जख्मी व्यक्ति डुमरी पंचायत के डुमरी गांव वार्ड नंबर 9 निवासी चंदन कुमार के रूप में पहचान हुई है।

जख्मी चंदन कुमार ने बताया की सिमराही स्थित पेट्रोल पंप के सामने अपने चिंटू ड्रग्स हाउस को बंद कर बाइक पर सवार होकर अपने बड़े भाई सुमित कुमार के साथ भोज खाकर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान धरहरा चिमनी के पास से ही अपराधियों द्वारा पीछा करना शुरू कर दिया।

डुमरी पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिसके बाद अपराधियों ने दो गोली चंदन कुमार के ऊपर चला दी जिसमें एक गोली चंदन कुमार के पेट के पास जाकर लगी वहीं दूसरी गोली चंदन कुमार को छूकर निकल गई है। चंदन कुमार ने जानकारी दी के बाइक सवार 3 अपराधी थे जिसमें दो अपराधी भागने में कामयाब हो गए जब के 1 अपराधी को पकड़ कर राघोपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

चंदन कुमार की स्थिति खराब देख परिजनों के द्वारा शनिवार रविवार के मध्य रात्रि 1:00 बजे उपचार के लिए सदर अस्पताल सुपौल लाया जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर राजेश पासवान ने उपचार के बाद रेफर कर दिया है। डॉ राजेश पासवान ने जानकारी दी के गोली लीवर में जाकर फांसी हुई है मैरिज खतरे से बाहर है।