जयपुर. राजस्थान के जयपुर में रिटायर्ड परिवहन निरीक्षक के घर उसके फुफेरे भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई है। मौके से पुलिस को देशी पिस्टल मिला है। मिली जानकारी के अनुसार निर्माण नगर में सेवानिवृत्त परिवहन निरीक्षक विकास भारद्वाज के घर उसके फुफेरे भाई रवि शर्मा की गोली लगने से मौत हो गई। विकास का कहना है कि रवि ने आत्महत्या की है, लेकिन इस बयान को संदिग्ध मान रही है। पुलिस जांच कर रही है कि रवि ने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई।
पत्नी ने किया पुलिस को फोन
डीसीपी योगेश गोयल ने बताया कि मृतक रवि शर्मा (33) रेवाड़ी निवासी था। वह प्रॉपर्टी का काम करता था और उसका पत्नी से विवाद भी चल रहा था। वह गुरुवार को निर्माण नगर में ममेरे भाई विकास भारद्वाज के घर आया था। शाम करीब सात बजे विकास की पत्नी परिवहन निरीक्षक स्वाति ने सोडाला एसीपी को मोबाइल कर रवि के आत्महत्या करने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। दो मंजिला मकान की छत पर बने कमरे में गेट के पास रवि का लहूलुहान शव पड़ा था। घटना संदिग्ध लगने पर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। विकास ने परिवहन विभाग से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी।
दोनों हैं रिश्ते में भाई
डीसीपी गोयल ने बताया कि घटना के समय रवि और विकास ही घर पर मौजूद थे। पुलिस पूछताछ में विकास ने बताया कि रवि गुरुवार शाम करीब पौने चार बजे ही आया था। वह पिस्टल लेकर आया था। दोनों ने साथ खाना खाया। बाद में रवि ने खुद को गोली मार ली। बाद में बोला कि खेलते समय गोली चल गई। पुलिस ने विकास के घर से चार मोबाइल जब्त किए हैं। विकास से पूछताछ की जा रही है।