Buxar truck fire news Naya Bhojpur village बक्सर। पटना-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर नय भोजपुर गांव के पास आज शाम एक ट्रक में भीषण आग लग गई। ट्रक धू-धू कर जलने लगा, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग पर काबू पाने तक ट्रक का अधिकांश हिस्सा जलकर खाक हो गया
आग लगने की सूचना दी
डायल 112 सेवा के सुधीर ने कहा, “स्थानीय लोगों ने पटना कंट्रोल रूम को फोन कर आग लगने की सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
ट्रक मालिक को दिल का दौरा
नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आग पर काबू पाने के बाद यातायात को सामान्य कर दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ड्राइवर कुछ देर और ट्रक में रहता तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था। उधर घटना की सूचना मिलते ही ट्रक मालिक को दिल का दौरा पड़ा गया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें