बक्सर। जिले के चौसा स्थित 1320 मेगावाट के निर्माणाधीन थर्मल पावर प्लांट में मजदूरों का वेतन विवाद समाप्त हो गया है। ठेका कंपनी पावर मेक द्वारा चार महीने के बकाया वेतन में से दो महीने की राशि मजदूरों के खातों में भेजे जाने के बाद गुरुवार शाम सभी मजदूर दोबारा काम पर लौट आए।
सात दिनों से चल रहा था कार्य बहिष्कार
विद्युत मजदूर कांग्रेस (इंटक) के प्रदेश महासचिव रामप्रवेश सिंह ने बताया कि मजदूर पिछले सात दिनों से वेतन भुगतान की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर रहे थे। अक्टूबर माह से मजदूरी लंबित थी, जिसे लेकर मजदूरों में भारी असंतोष था।
प्रबंधन से वार्ता के बाद बनी सहमति
इंटक अध्यक्ष अमरनाथ पाण्डेय, रामप्रवेश सिंह व अन्य नेताओं की एसजेवीएन प्रबंधन के अधिकारियों बलजीत सिंह और मितेश यादव से लगातार बातचीत हुई। इसके बाद दो माह का वेतन भुगतान किया गया और शेष एक माह की मजदूरी सात दिनों के भीतर देने का आश्वासन मिला।
अन्य समस्याओं पर भी होगी बैठक
मजदूरों ने बोर्ड रेट के अनुसार मजदूरी, 8 घंटे के बजाय 12 घंटे काम और समय पर भुगतान जैसी समस्याएं भी उठाईं। प्रबंधन ने एक माह के भीतर बैठक कर समाधान निकालने का भरोसा दिया है। साथ ही कार्य बहिष्कार अवधि का वेतन देने और आगे हर माह तय तिथि पर भुगतान का आश्वासन भी दिया गया है। गौरतलब है कि परियोजना की एक यूनिट पूरी हो चुकी है, जबकि दूसरी पर काम जारी है, जहां हजारों मजदूर कार्यरत हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


