बक्सर। बिहार की राजनीति में एक बार फिर जुबानी जंग तेज हो गई है। बक्सर में आयोजित एक जनसभा के दौरान पूर्व मंत्री ददन यादव ने सदर विधायक संजय तिवारी और सांसद सुधाकर सिंह पर खुलकर हमला बोला। उनका भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने दोनों नेताओं को जनता के प्रति गैरजिम्मेदार और विकास विरोधी बताया है। ददन यादव ने सभा में विधायक संजय तिवारी पर कटाक्ष करते हुए कहा जनता अब बदलाव चाहती है। संजय तिवारी को अपने क्षेत्र की समस्याओं की कोई जानकारी नहीं है उन्होंने आगे कहा कि विधायक का गांव रावण के मामा मारीच के गांव जैसा हो गया है जो केवल छल और दिखावे का प्रतीक बन गया है।
सांसद सुधाकर सिंह को बताया बेखबर
ददन यादव ने सांसद सुधाकर सिंह पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि सांसद को न तो अपनी ताकत का अंदाजा है न जिम्मेदारी का। सांसद खुद कहते हैं कि रामगढ़ का दरोगा उनकी जेब में घूमता है। अगर ऐसा है तो फिर जनता के काम क्यों नहीं हो रहे उन्होंने नेताओं की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता से वोट लेकर दिल्ली की सुख-सुविधाओं का आनंद लेने वाले नेता ज़मीनी हकीकत से कट चुके हैं।
मैं हर मदद को तैयार
ददन यादव ने जनता से वादा किया कि वे हर समय उनके लिए खड़े रहेंगे। उन्होंने अपने राजनीतिक अनुभव की याद दिलाते हुए कहा कि वे निर्दलीय जीतकर लालू यादव के साथ सरकार बना चुके हैं और क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयास करते रहे हैं। मैंने मंत्री रहते हुए बक्सर के लिए कई महत्वपूर्ण काम किए हैं। आज भी जनता की सेवा मेरा पहला कर्तव्य है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें