बक्सर। जिले से दहेज हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बाइक की मांग पूरी न होने पर एक युवक ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के समय तीन माह का मासूम बच्चा घर में मौजूद था और मां की लाश के पास रोता रहा। वारदात के बाद आरोपी पति और उसके परिवार के सदस्य फरार हो गए, हालांकि पुलिस ने कुछ ही घंटों में पति को गिरफ्तार कर लिया।
शादी के बाद शुरू हुई प्रताड़ना
यूपी के गहमर निवासी भीम राजभर की 24 वर्षीय पुत्री कबूतरी देवी की शादी अप्रैल 2024 में बक्सर जिले के जोकही गांव निवासी उपेंद्र राजभर से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। पीड़ित परिवार ने शादी में करीब डेढ़ लाख रुपये खर्च किए थे। आरोप है कि शादी के कुछ ही समय बाद उपेंद्र राजभर ने दहेज में बाइक की मांग शुरू कर दी। गरीब परिवार होने के कारण मांग पूरी नहीं हो सकी, जिसके बाद कबूतरी देवी को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।
तीन माह के बच्चे के सामने हत्या
12 जनवरी की सुबह कबूतरी देवी ने अपने मायके फोन कर अपनी तबीयत ठीक होने की बात कही थी। शाम को ससुराल पक्ष ने फोन कर बताया कि उसकी तबीयत खराब है। जब मायके वाले जोकही गांव पहुंचे तो कबूतरी देवी आंगन में मृत अवस्था में पड़ी मिली। घर में तीन माह का मासूम बच्चा अकेले रो रहा था। मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि बाइक न मिलने पर गला दबाकर हत्या की गई।
आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
घटना के बाद आरोपी पति उपेंद्र राजभर परिवार सहित फरार हो गया। सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष शंभू भगत के नेतृत्व में छापेमारी कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ जारी है और अन्य ससुराल पक्ष की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा होगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


