बक्सर। शहर के वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर गुरुवार को पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 लाख रुपए से अधिक मूल्य की विदेशी शराब से भरे 16 चक्का ट्रक को जब्त कर लिया। टीम ने मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। यह अभियान गुप्त सूचना के आधार पर चलाया गया था जिसके बाद चेक पोस्ट पर विशेष निगरानी बढ़ा दी गई।
खाद की बोरियों के नीचे छुपाया गया शराब का जखीरा
जांच के दौरान ट्रक से कुल 699 पेटी विदेशी शराब मिली। तस्करों ने ऊपर से खाद की बोरियां लाद रखी थी और इनके बीच ट्रक के भीतर लोहे का एक बड़ा गुप्त बॉक्स तैयार किया गया था। इसी बॉक्स में महंगे ब्रांड की शराब छुपाई गई थी। पुलिस के अनुसार ट्रक हरियाणा से बिहार में दाखिल होने के बाद इसे तय स्थान पर छोड़ दिया जाना था जहां से आगे आपूर्ति होनी थी।
6165 लीटर शराब की बरामदगी
उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि बरामद शराब की कुल मात्रा 6165 लीटर है जिसकी अनुमानित कीमत 60 से 70 लाख रुपए के बीच है। उन्होंने बताया कि हरियाणा से बिहार में शराब तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय है जिस पर विभाग लगातार निगरानी रख रहा है।
कई ब्रांड की पेटियां बरामद
ट्रक से 200 पेटी रॉयल चैलेंज (750 एमएल), 50 पेटी रॉयल चैलेंज (350 एमएल), 350 पेटी रॉयल ग्रीन (180 एमएल) और 99 पेटी रॉयल ग्रीन (750 एमएल) जब्त की गईं। बाहर से वाहन पूरी तरह खाद से भरा लगता था लेकिन भीतर बनाया गया स्टील बॉक्स पेशेवर तस्करी का संकेत देता है।
चालक और खलासी गिरफ्तार
ट्रक चालक गौरव कुमार और खलासी मोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया है। दोनों हरियाणा के निवासी है और पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें केवल वाहन बिहार तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



