बक्सर। नववर्ष की पहली सुबह बक्सर में उत्साह, उमंग और आस्था का अनोखा संगम देखने को मिला। गंगा और ठोरा नदी के संगम के पास फैला रेतीला इलाका बड़े पिकनिक स्पॉट में तब्दील हो गया। ठंडी हवाओं और हल्की धूप के बीच लोग परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ यहां पहुंचे और दिनभर आनंद लेते दिखे।
संगम तट पर जमकर हुआ पिकनिक का आनंद
संगम स्थल पर लोगों ने चटाइयां बिछाई कहीं चूल्हे पर खाना बन रहा था तो कई लोग घर से लाए व्यंजनों का स्वाद लेते नजर आए। युवा मोबाइल कैमरों में यादें कैद कर रहे थे वहीं बच्चे रेत में खेलते और पतंग उड़ाते दिखाई दिए। पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बना रहा।
सिपाही घाट का मैदान बना जश्न का केंद्र
सिपाही घाट स्थित खेल मैदान में भी नववर्ष का उल्लास चरम पर था। यहां लोगों ने पारंपरिक और आधुनिक पकवान तैयार किए। ढोल, संगीत और मोबाइल स्पीकर पर बजते गीतों पर युवक-युवतियां नाचते-गाते रहे। कई जगह अंताक्षरी और छोटे-छोटे खेल मुकाबले भी आयोजित किए गए।
आस्था के साथ नए साल की शुरुआत
सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा घाटों पर पहुंचे और पवित्र स्नान करने के बाद मंदिरों में पूजा-अर्चना की। मंत्रोच्चार और घंटियों की ध्वनि से वातावरण भक्तिमय हो उठा। लोगों ने नए वर्ष में सुख-समृद्धि और शांति की कामना की।
सुरक्षा-व्यवस्था पर प्रशासन सतर्क
भीड़ को देखते हुए प्रमुख घाटों और पिकनिक स्थलों पर पुलिस बल तैनात रहा। सफाई और व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखी गई, ताकि लोग सुरक्षित वातावरण में जश्न मना सकें। इस तरह बक्सर में नववर्ष का पहला दिन प्रकृति, मनोरंजन और आस्था का यादगार संगम बन गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


