बक्सर। जिले में पुलिस व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। यह कार्रवाई शाहाबाद डीआईजी के निर्देश पर की गई है। पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और थानों के कामकाज में तेजी लाने के लिए कई थानाध्यक्षों का तबादला किया है।
5 थानाध्यक्ष पुलिस लाइन भेजे गए
एसपी कार्यालय के अनुसार औद्योगिक थाना के संजय कुमार, कृष्णाब्रह्म थाना के संदीप कुमार राम, एससी-एसटी थाना के मनीष कुमार शर्मा, नावानगर थाना के कुसुम कुमार केसरी और धनसोई थाना के रितेश कुमार दूबे को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। फिलहाल इन अधिकारियों को कोई नया थाना नहीं दिया गया है।
इन अधिकारियों को थानों की जिम्मेदारी
पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह को औद्योगिक थाना का प्रभारी बनाया गया है।
ब्रह्मपुर थाना के राहुल कुमार को एससी-एसटी थाना की जिम्मेदारी दी गई है। डीआईयू में तैनात रवि कुमार को कृष्णाब्रह्म थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।
नगर थाना के विकास कुमार-1 को धनसोई थाना का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, प्रफुल्ल कुमार को नावानगर थाना की कमान सौंपी गई है।
24 घंटे में पदभार संभालने का आदेश
एसपी कार्यालय ने सभी अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर अपने नए पद पर योगदान देने का निर्देश दिया है। आदेश का पालन नहीं करने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। पुलिस प्रशासन को उम्मीद है कि इस बदलाव से थानों के कामकाज में सुधार होगा और अपराध पर बेहतर नियंत्रण हो सकेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


