Bihar News: बक्सर जिले के भेलपुर गांव की बेटी कमला प्रसाद बिसेसर ने अपने जिले के साथ ही पूरे देशभर के लोगों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. त्रिनिदाद-टोबैगो देश में कमला प्रसाद-बिसेसर के नेतृत्व वाली पार्टी यूनाइटेड नेशनल कांग्रेस को जीत मिली है. इस जीत के बाद उनका दोबारा त्रिनिदाद-टोबैगो की प्रधानमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है.
पहले भी रह चुकी हैं प्रधानमंत्री
दरअसल, कैरेबियायी सागर क्षेत्र के देश त्रिनिदाद-टोबैगो में साल 2010 से 2015 तक कमला प्रसाद-बिसेसर वहां की पहली प्रधानमंत्री रह चुकी हैं. साल 2010 में उन्होंने यूनाइटेड नेशनल कांग्रेस की राजनीतिक नेता के रुप में बासदेव पांडे को हराया था और प्रधानमंत्री बनी थीं.
28 अप्रैल को हुआ था चुनाव
त्रिनिदाद-टोबैगो देश में सोमवार 28 अप्रैल को चुनाव हुआ था, जिसमें सता पार्टी के नेता स्टुअर्ट यंग की पीपल्स नेशनल मूवमेंट और कमला प्रसाद-बिसेसर के नेतृत्व वाली पार्टी यूनाइटेड नेशनल कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला था. इस चुनाव में यूनाइटेड नेशनल कांग्रेस ने 41 में से 25 सीटें जीतकर बहुमत प्राप्त किया है और एक बार फिर वह प्रधानमंत्री बन सकती हैं.
जानें कहां है त्रिनिदाद-टोबैगो
त्रिनिदाद और टोबैगो एक द्वीपीय देश है, जो कैरेबियन सागर में स्थित है. इसमें 2 मुख्य द्वीप त्रिनिदाद और टोबैगो. यह देश दक्षिण अमेरिका के उतर-पूर्वी तट के पास स्थित है और इस देश का सबसे नजदीकी पड़ोसी देश वेनेजुएला है. त्रिनिदाद और टोबैगो में भी संसदीय लोकतंत्र है.
बिहार से है गहरा संबंध
कमला प्रसाद-बिसेसर का बिहार से पारिवारिक संबंध है. उनके पिता पंडित राम लखन मिश्रा बक्सर जिले के इटाढ़ी प्रखंड के भेलपुर गांव से थे. जानकारी के मुताबिक वे मजदूरी के लिए त्रिनिदाद और टोबैगो गये थे और वहीं बस गये. कमला खुद ही कहती हैं कि उनके पूर्वज भारत की संस्कृति से जुड़े थे, इसलिए भारत उनके भी जीवन का एक हिस्सा है. साल 2012 में कमला ने अपने पूर्वजों के गांव भेलपुर का दौरा कर वहां के लोगों को संबोधित भी किया था.
पीएम मोदी ने दी बधाई
त्रिनिदाद-टोबैगो देश में कमला प्रसाद-बिसेसर के नेतृत्व वाली पार्टी यूनाइटेड नेशनल कांग्रेस को जीत मिलने के बाद भारत के प्रधानमंभी नरेंद्र मोदी ने उन्हें जीत की बधाई दी है. यह बधाई पीएम मोदी ने अपने एक्स पर ट्वीट के माध्यम से दी है. उन्होंने लिखा कि एमपी कमला प्रसाद-बिसेसर आपको चुनाव में आपकी जीत पर हार्दिक बधाई. त्रिनिदाद और टोबैगो के साथ हमारे पुराने और पारिवारिक रिश्ते हमारे लिए बहुत खास हैं. मैं आपके साथ मिलकर दोनों देशों के लोगों की भलाई के और तरक्की के लिए काम करने को लेकर उत्साहित हूं.
बिहार के डिप्टी सीएम ने भी दी बधाई
कमला प्रसाद-बिसेसर की पार्टी यूनाइटेड नेशनल कांग्रेस को त्रिनिदाद-टोबैगो देश में जीत मिलने के बाद बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी उन्हें ट्वीट के माध्यम से बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि बिहार की बेटी कमला प्रसाद-बिसेसर जी को त्रिनिदाद और टोबैगो में चुनाव जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. कमला प्रसाद बिसेसर जी, जो त्रिनिदाद और टोबैगो की पहली महिला प्रधानमंत्री रह चुकी हैं, बिहार के बक्सर जिले के भेलपुर गांव से संबंध रखती हैं. आपकी यह जीत भारत और त्रिनिदाद-टोबैगो के कूटनीतिक संबंधों को और मजबूती प्रदान करेगी.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें