Bihar News: बक्सर जिले के चौगाईं प्रखंड अंतर्गत बसंतपुर गांव की रहने वाली कविता किरन सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 586वीं रैंक हासिल कर न सिर्फ अपने गांव का, बल्कि पूरे जिले और बिहार का नाम रोशन कर दिया है. जैसे ही उनके चयन की खबर गांव पहुंची, वहां खुशी की लहर दौड़ गई.
गर्व से भर उठे लोग
दरअसल, ग्रामीणों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और गर्व से भर उठे. कविता का यह सफर आसान नहीं था, लेकिन आत्मविश्वास, निरंतर परिश्रम और माता-पिता के सहयोग से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया. उनके पिता सुरेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में अधिवक्ता हैं और कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री रह चुके हैं.
जेएनयू से कर रहीं पीएचडी
वहीं, उन्होंने बताया कि कविता की प्रारंभिक शिक्षा फातिमा स्कूल, मऊ से हुई, इसके बाद उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल से 12वीं पास की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से स्नातक तथा दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से परास्नातक किया. वर्तमान में वह जेएनयू से पीएचडी कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: 2 पुत्री के पिता ने बुलेट बाइक के लिए रचाई दूसरी शादी, फिर पहली पत्नी ने…
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें