राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ​​इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric vehicles) के उपयोग को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार नई पॉलिसी लाने की तैयारी में है। इलेक्ट्रिक व्हीकल के रजिस्ट्रेशन शुल्क में छूट देने का फैसला निर्णय लिया जा सकता है। इसके लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने ड्राफ्ट तैयार किया है। नई सरकार में नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी जारी हो सकती है।

प्रदेश में अभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन (Electric Vehicle Registration Fees) पर एक प्रतिशत टैक्स लगता है। नगरीय प्रशासन विभाग के ड्राफ्ट में रजिस्ट्रेशन शुल्क पूरी तरह समाप्त करने का सुझाव है। इसके साथ ही चार्जिंग स्टेशन के लिए रियायती दरों पर जमीन देने का भी सुझाव है।

मतगणना की बदलेगी तारीख ? 3 दिसंबर को है भोपाल गैस कांड की बरसी, प्रत्याशियों ने कहा- जीत की खुशी में मनेगा जश्न, काउंटिंग रोकने की मांग

निजी भवन और मॉल (Private Buildings and Mall) में चार्जिंग स्टेशन (Electric Vehicle Charging Station) के लिए भी अनुदान रहेगा। बताया जा रहा है कि नई सरकार की हरी झंडी के बाद इस पॉलिसी (MP Electric Vehicle Policy) को लागू किया जा सकता है।

मध्य प्रदेश में मौसम ने ली करवट: इन जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना, तापमान में आई गिरावट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus