रायपुर। राजधानी रायपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश ने विभिन्न स्टॉलों का भी अवलोक भी किया. इस दौरान उन्होंने जैविक खेती पर कम करने वाले किसानों से भी मुलाकात की. इसी दौरान सीएम भूपेश बघेल ने धमतरी निवासी किसान गजेन्द्र चंद्राकर के पास पहुँचे. गजेन्द्र चंद्राकर से सीएम बघेल विभिन्न प्रकार के चावलों और जैविक खेती के संबंध में जानकारी ली.
गजेन्द्र ने जब सीएम को जानकारी दी कि वे 27 प्रकार के चावलों की खेती करते हैं, तो सीएम यह सुन हैरान रह गए. मुख्यमंत्री तब चौंके जब गजेन्द्र ने कहा, कि व पूरी तरह से जैविक खेती करते हैं, किसी भी तरह रसायनिक खाद का प्रयोग नहीं करते. मुख्यमंत्री ने गजेन्द्र को इसके लिए बधाई देते हुए अन्य किसानों को प्रेरित करने की बात कही.