मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। पूरे देशभर में दिवाली को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। वहीं मध्य प्रदेश में भी त्यौहार को लेकर खासा जोश है। बाजारों में खरीदारी करने वालों की भारी भीड़ है। मिठाई, बर्तन से लेकर अन्य सभी दुकान सज चुकी हैं। इस बीच प्रदूषण को देखते हुए दुकानदारों और खरीदारों ने इको फ्रेंडली दिवाली मनाने की तैयारी की है। जिसकी वजह से इस साल बाजारों में पटाखे की कीमत में काफी राहत देखने को मिली है। वहीं इसके उलट मिठाइयों के दाम में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी हुई है।
Crime News: दुष्कर्म के दो मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, आरोपियों को सुनाई 20 साल की सजा
बता दें कि कल 10 नवंबर को धनतेरस का त्यौहार है। वहीं रविवार को दिवाली और फिर इसके बाद गोवर्धन पूजा, भाई दूज है। इसे लेकर कई दिनों पहले से सजकर तैयार हो गए हैं। बर्तन से लेकर ज्वेलरी दुकानों में धनतेरस की खरीदारी के लिए तैयारियां पूरी हो गई है। इस बार किसी चीज में अगर सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है तो वह है मिठाई के दाम में। राजधानी भोपाल की मिठाई दुकानों में मिष्ठानों की कीमत 1-2 हजार नहीं बल्कि 6 हजार रुपए पहुंच गई है। दुकानदारों ने बताया कि 600 रुपए से लेकर 6 हजार रुपए तक की मिठाइयां बाजार में उपलब्ध है। हालांकि इसके बाद भी लोगों में क्रेज कम नहीं होता दिख रहा है और साल भर में आने वाले त्यौहार की वजह से जमकर शॉपिंग कर रहे हैं।
खाद्य विभाग की टीम अलर्ट
दिवाली में मिठाइयों की बिक्री मुख्य रूप से होती है। मगर ज्यादा लाभ कमाने की लिए नकली मावा और कलर की मिलावट कर मिठाइयां बेचीं जाती है। जिसकी रोकथाम के लिए खाद्य विभाग की टीम अलर्ट है। सभी मिठाई दुकानों में जाकर सैंपलों की जांच की जा रही है। अशुद्धता पाए जाने पर संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus