रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें एक बार फिर से जोर पकड़ रही हैं. बताया जा रहा है कि राज्यपाल रमेन डेका का बस्तर दौरा रद्द होने के बाद इन चर्चाओं को और बल मिला है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर यह बताया गया है कि बस्तर में खराब मौसम के कारण राज्यपाल का दो दिवसीय दौरा रद्द करना पड़ा.
इस बीच भाजपा के अंदरखाने में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हलचल तेज हो गई है. हालांकि, इस विषय पर किसी भी स्तर पर अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस संबंध में गुरुवार को मीडिया से बातचीत में केवल इतना कहा कि थोड़ा इंतजार कीजिए.
वहीं भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन 29 सितंबर को रायपुर आने वाले हैं. उनके आगमन के बाद पार्टी संगठन की बैठक आयोजित होगी, जिसमें मंत्रिमंडल विस्तार पर स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक