पवन दुर्गम. बीजापुर. बीजापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. भाजपा के दो नेता ने आज कांग्रेस का दामन थाम लिया है. व्यापारी प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष राजू गांधी और गिरधारी राठी ने पार्टी छोड़ दिया है. दोनों नेता ने बीजापुर विधायक एवं वन मंत्री महेश गागड़ा पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए भाजपा छोड़ दिया है. दोनों भाजपा नेता की क्षेत्र में अच्छी पकड़ होने की बात कही जा रही है. पिछले डेढ़ महीने पहले भी 100 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपेक्षा का आरोप लगाकर कांग्रेस ज्वाइन कर लिया था.

गौरतलब है कि चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. और इधर कार्यकर्ता पार्टी छोड़ते जा रहे हैं. इसे वन मंत्री के लिए खतरे की घंटी के तौर पर देखा जा रहा है. बीजापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है. भाजपाई टूटकर विपक्षी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. जितने कार्यकर्ता पार्टी छोड़े है सभी ने उपेक्षा का आरोप लगाया है. साथ ही मंत्री को क्षेत्र में सक्रिय नहीं होने का आरोप लगाया है.

आज व्यापारी प्रकोष्ट के पूर्व जिलाध्यक्ष राजू गांधी समेत एक और भाजपाई कांग्रेस में शामिल हो गए. राजू गांधी क्षेत्र में राजनीति के अलावा समाज सेवा के कार्य से भी जुड़ा है. राजू गांधी अभी महाश्वेरी समाज का अध्यक्ष हैं. इससे कांग्रेस को चुनाव में फायदा होने की उम्मीद है.