रायपुर। फेसबुक अकाउंट का क्लोन तैयार कर यानी हूबहू दूसरी आईडी बनाकर मैसेंजर के माध्यम से ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कवि मीर अली मीर का हैकरों ने फेक फेसबुक एकाउंट बना लिया है और लोगों को मैसेज कर पैसे मांग रहा है. उन्होंने लोगों से सावधान रहने और मैसेज आने पर रिप्लाई नहीं करने की अपील की है.
बता दें कि इससे पहले विधानसभा प्रमुख सचिव चन्द्र शेखर गंगराड़े, रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह, दुर्ग के पुलिस एकादमी चंद्रखुरी में पदस्थ एसपी विजय अग्रवाल, कोरबा एसपी अभिषेक मीणा, एसपी प्रखर पांडे, मणिशंकर चंद्रा, बिलासपुर एएसआई अमृत लाल साहू, एसआई जितेंद्र साहू और हेड कांस्टेबलों समेत कई लोगों के भी फेसबुक की क्लोन हैकर तैयार कर चुके हैं.