IND vs ZIM T20I Series: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखरी मुकाबला हरारे स्पॉट्स क्लब में खेला जा रहा है. भारत ने सीरीज में पहले ही 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है, अगर आज टीम इंडिया यह मैच जीतने में सफल हो जाती है तो टीम इंडिया के नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. कौन सा है वो रिकॉर्ड ? आइए जानते है.

बता दें कि शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने शनिवार को सीरीज के चौथे टी20 मैच को 10 विकेट से अपने नाम किया। इसी के साथ टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तानी टीम के एक बड़े रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है, अब तक पाकिस्तान के नाम अब तक विदेशी टीम के घर पर 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज था.

गौरतलब है कि भारतीय टीम का ये 81वां मैच था जिसमें उन्होंने ये बड़ा कारनामा किया है तो वहीं पाकिस्तान की टीम 95 मैचों में खेलते हुए 50 जीत हासिल करने में कामयाब हो सकी। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है जिन्होंने घर के बाहर अब तक 39 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम 37 जीत के साथ चौथे नंबर पर है जबकि इंग्लैंड की टीम के नाम 35 जीत है और वह 5वें नंबर पर है.

विदेशी टीम के घर पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें

टीममैचजीतहारटाईकोई परिणाम नहीं
भारत81502731
पाकिस्तान95503915
ऑस्ट्रेलिया79393811
न्यूजीलैंड74373214
इंग्लैंड76353911

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H