सोमवार के उपाय : सनातन हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित है. इस दिन विधि विधान से भोले बाबा की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. शास्त्रों में भी बताया गया है कि सोमवार का दिन सभी कष्टों को दूर करने के लिए सबसे उपयोगी है. इसके साथ यह भी कहा जाता है कि सोमवार के दिन कुछ उपाय करने से व्यक्ति के जीवन में बड़ा परिवर्तन आता है और उस पर भगवान शिव की कृपा सदैव बनी रहेगी. आइए जानते हैं कि सोमवार के दिन वो कौन से 5 उपाय हैं जिन्हें करने से भगवान शिव का आशीर्वाद बना रहता है.

सोमवार को शिव चालीसा का पाठ करें

सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. ऐसे में सोमवार के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान ध्यान करने के बाद भगवान शिव के दर्शन अवश्य करें. इसके साथ शिव चालीसा का पाठ अथवा शिवाष्टक का पाठ जरूर करें. ऐसा करने से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की समस्याएं दूर कर देते हैं.

शिव मंदिर में रुद्राक्ष दान करें

अगर आपके दांपत्य जीवन में कोई परेशानी आ रही है तो आप उसे दूर करने के लिए सोमवार के दिन शिव मंदिर में रुद्राक्ष दान करें. ऐसा करने से कई प्रकार की परेशानियां दूर हो जाती हैं. इसके साथ विवाह में आ रही बाधाओं से भी मुक्ति प्राप्त होती है.

शिवलिंग पर सफेद चंदन का टीका लगाकर अर्पित करें

अगर किसी की कोई मनोकामना पूरी नहीं हो रही है तो ऐसे में आप सोमवार के दिन बेलपत्र पर सफेद चंदन का टीका लगाकर शिवलिंग पर अर्पित करें. ऐसा करते समय व्यक्ति को अपनी सभी मनोकामनाएं मन ही मन दोहराना चाहिए. ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और मांगी गई मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.

दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें

इस दिन सुबह के समय घर के नजदीक बने शिव मंदिर में दूध से भगवान शिव का अभिषेक जरूर करें. इस बात का ध्यान रखें कि बर्तन तांबे का हो और दूध अर्पित करते समय ‘ॐ नमः शिवाय; का जाप निरंतर करते रहें. ऐसा करने से व्यवसाय में वृद्धि होती है.

शिव को प्रसन्न करने के लिए मंत्र का जाप करें

भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए एक उपाय यह भी बताया गया है कि शिव मंदिर में किसी शांत जगह बैठ कर ‘ॐ नमो धनदाय स्वाहा मंत्र’ का 11 माला जाप करें. ऐसा करने से धन वृद्धि ऐश्वर्य और सफलता की प्राप्ति होती है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें