मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली पंचमी तिथि ही भगवान राम और माता सीता विवाह हुआ था. इसलिए प्रत्येक वर्ष इस दिन को विवाह पंचमी के रूप में मनाया जाता है. इस साल विवाह पंचमी का पर्व 17 दिसंबर 2023 को है. माना जाता है कि जो साधक इस शुभ दिन पर भगवान राम और माता सीता का विवाह करवाते हैं, उसके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

शीघ्र विवाह के लिए उपाय

आपके विवाह में देरी हो रही है तो विवाह पंचमी के दिन नीचे दिए मंत्र का जाप करें. इससे शीघ्र विवाह के योग बनते हैं. पानिग्रहन जब कीन्ह महेसा. हियँ हरषे तब सकल सुरेसा॥बेद मन्त्र मुनिबर उच्चरहीं. जय जय जय संकर सुर करहीं. Read More – अगहन के गुरुवार : 15 खूबसूरत अल्पना रंगोली डिजाइन से करें मां लक्ष्मी का स्वागत …

इन कार्यों से मिलेगा लाभ

विवाह पंचमी के दिन बालकाण्ड विवाह कथा पढ़ने या सुनने से साधक को भगवान श्री राम और माता सीता का आशीर्वाद मिलता है. साथ ही इस दिन सुहागिन महिलाओं द्वारा सुहाग की चीजें जैसे, चूड़ी, साड़ी और बिंदी आदि दान करने से वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहती है. आप इस विशेष दिन पर जरूरतमंद लोगों को अन्न, धन और वस्त्र का दान करके भी श्री राम और माता जानकी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं. Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …

मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए उपाय

यदि आप प्रेम विवाह करना चाहते हैं और उसमें कोई बाधा आ रही हो तो विवाह पचंमी के दिन सुहाग की सामग्री सीता माता के चरणों में अर्पित करें और मनचाहा जीवनसाथी पाने की प्रार्थना करें. फिर अगले दिन ये सभी सामग्री किसी सुहागिन महिला को दे दें. इससे जल्द ही प्रेम विवाह के योग बनेंगे.