रायपुर। सनातन धर्म में मकर संक्रांति का विशेष महत्व है. इस वर्ष यह त्योहार 15 जनवरी 2024 को पड़ रहा है. इस दिन भगवान सूर्यदेव की पूजा के साथ-साथ दान का विधान है. मकर संक्रांति के दिन पवित्र नदियों में स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना गया है. कहा जाता है इस दिन किया गया दान सौ गुना बढ़कर वापस मिलता है. साथ ही पुण्य की प्राप्ति होती है.

इस दिन अपने राशि के अनुसार विशेष चीजों का दान करने से कई प्रकार के लाभ मिलते है.

मेष

इस दिन मेष राशि वालों को तांबे की वस्तुएं और दही का दान करना चाहिए, ये उनके लिए बेहद शुभ होगा. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएंगे किंग खान के बेटे Aryan Khan, शाहरुख के जीवन पर बनेगी सीरीज …

वृषभ

वृषभ राशि वालों को चांदी और तिल का दान करना चाहिए, आप चाहें तो तिल से बनी वस्तुएं भी दान के रूप में दे सकते हैं. ऐसा करने से सूर्य भगवान प्रसन्न होते हैं.

मिथुन

मिथुन राशि वालों को पीले वस्त्रों का दान करना चाहिए, इसके साथ ही यदि वे गुड़ का दान करते हैं, तो ये काफी शुभ होगा.

कर्क

इस राशि वालों को इस दिन काला कपड़ा, उड़द की दाल, खिचड़ी व तिल आदि का दान करना चाहिए. हमेशा ध्यान रखें कि दान किसी जरूरतमंद को ही दें.

सिंह

सिंह राशि वालों को गुड़ और गेहूं का दान करने को कहा गया है.

कन्या

हरा मूंग और तिल को दान करना कन्या राशि वालों के लिए लाभकारी माना गया है.

तुला

तुला राशि वालों के लिए सात तरह के अनाज दान करने का बताया गया है. इसके साथ ही यदि आप चाहें तो गुड़ का दान भी कर सकते हैं.

वृश्चिक

वृश्चिक राशि वालों को लाल वस्त्र और दही दान करना चाहिए. Read More – नन्हीं परी को संभालते नजर आई Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन हाई-स्लिट ड्रेस में दिखाया अपना फिगर …

धनु

धनु राशि वालों को पीले वस्त्र और गुड़ का दान पुण्य करना चाहिए.

मकर 

मकर संक्रांति में मकर राशि वालों पर विशेष कृपा होती है. ऐसे में उन्हें कंबल और गुड़ दान करना चाहिए. मकर राशि वालों को इस पर्व में कंबल और गुड़ दान करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है.

कुंभ

कुंभ राशि वालों को कंबल और घी का दान करने के लिए कहा गया है.

मीन

मकर संक्रांति के पर्व पर मीन राशि वालों को चना दाल और तिल का दान पुण्य करना बेहद शुभ माना जाता है.