रायपुर। चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के पहले छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) ने मतदान केन्द्रों की सुरक्षा और ड्यूटी कर्मचारियों को लेकर चिंता जाहिर की है. छजकां अध्यक्ष अमित जोगी के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर डॉ अयाज फकीर भाई तंबोली को ज्ञापन सौंप निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की मांग की है. छजकां नेताओं ने मतदान केन्द्रों की सुरक्षा राज्य शासन के नियंत्रण वाले सशस्त्र बल और जिला बल-पुलिस बल क बजाय केन्द्रीय सुरक्षा बलों को देने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने चित्रकोट विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉकों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को भी निर्वाचन प्रक्रिया से अलग रखने की मांग की है.
जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में ये रही मुख्य बातें
- समस्त मतदान केन्द्रो की सुरक्षा केन्द्रीय सुरक्षा बलो को दी जाए। तथा राज्य शासन के नियंत्रण में पदस्थ राज्य सशस्त्र बल, जिला बल या अन्य किसी पुलिस बल को मतदान केन्द्रो की सुरक्षा ड्यूटी से पृथक रखा जावे।
- चित्रकूट विधानसभा अंतर्गत लोहाण्डीगुड़ा, तोकापाल, बस्तानार, दरभा विकासखण्ड में पदस्थ समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को भी निर्वाचन प्रक्रिया से पृथक रखा जावे तथा उनको मतदान केन्द्रो में पीठासीन अधिकारी की जवाबदारी नहीं दी जावे।
- राजनैतिक दलो को निर्वाचन आयोग द्वारा वर्जित सामाग्री जैसे पैसा, शराब, साड़ी, आभूषण, मांस इत्यादि के वितरण का कड़ाई से रोक लगाई जावे।
- सुरक्षा प्राप्त मान्यता प्राप्त दल के सभी नेताओं को प्रचार के दौरान राज्य शासन के अधिनस्थ राज्य शासन के अधिनस्थ पुलिस बल के अपेक्षा केन्द्रीय सुरक्षा बल प्रदान की जावे।
- समस्त अति संवेदनषील/परिवर्तित मतदान केन्द्रों में राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त मतदान अभिकर्ताओं को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने हेतु उचित सुरक्षा मुहैया कराई जावे।
- 17 अक्टूबर 2019 से ही जिले के अंतर्गत समस्त सरकारी शराब दुकानो को सील कर दिया जावे।
- राजनैतिक दलो द्वारा मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने तथा अपने पक्ष में मतदान करवाने के लिए वाहनों के उपयोग पर कड़ाई से प्रतिबंध कराया जावे।