पेन्ड्रा। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मरवाही विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ के.के ध्रुव के पक्ष में धुआंधार प्रचार किया। प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज 23 अक्टूबर को मरवाही विधानसभा उपचुनाव में आज ग्राम बचरवार, ग्राम कोटमी और ग्राम बसंतपुर में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ग्रामीणों से कांग्रेस उम्मीदवार को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि वह हमेशा आप सभी के सेवा में सक्रिय रहेंगे। मरवाही के समग्र विकास के लिये कांग्रेस को अपना समर्थन देकर विजयी बनाएं। इन कई वर्षों से मरवाही का विकास थम-सा गया है। विकास की दिशा और दशा को तय करने का मौका आ गया है। प्रदेश के समपूर्ण विकास के लिए हमारी पार्टी प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विकास कार्यों के परिणामस्वरूप मरवाही के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इस बार विशेष उत्साह का संचार हुआ है। भाजपा और भाजपा की बी टीम ने 15 वर्ष तक मरवाही को विकास से वंचित रखा। 2018 में कांग्रेस सरकार बनने के बाद गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को जिला बनाया गया और इस क्षेत्र के विकास कार्य को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।

इस दौरान बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू बैजनाथ चंद्राकर , सहित पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी व आमजन मौजूद थे।