प्रदीप ठाकुर, देवास। मध्य प्रदेश में चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव का प्रचार समाप्त हो गया है। प्रचार समाप्त होने के बाद जहां नेता मतदाताओं को साधने घर-घर पहुंच रहे हैं। वहीं वोटों के ध्रुवीकरण के लिए कपड़े, कंबल, पैसे, शराब बांटने जैसे हथकंडे भी अपनाए जा रहे हैं। खंडवा लोकसभा के अंतर्गत आने वाले बागली विधानसभा में कांग्रेसियों ने शराब से भरी एक गाड़ी पकड़ी है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा नेता क्षेत्रप में दारु बांट रहे थे।
मामले में कांग्रेस ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें एक गाड़ी में शराब भरी हुई है। वीडियो में बीजेपी के महामंत्री दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस ने बीजेपी के जिला महामंत्री पोपेन्द्र सिंह बग्गा पर शराब बांटने का आरोप लगाया है। जब लोगों ने बीजेपी नेता को पकड़ा तो वे सफाई देने लगे की भीड़ देखकर वो मौके पर पहुंच गए। बीजेपी नेता वीडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं कि आप भी वही करते हैं दुनिया भी वही कर रही है।
कांग्रेस ने कलेक्टर से मामले की शिकायत की है। इसके साथ ही कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी नेता दारु के साथ पकड़े गए हैं और जनता ने उन्हें खदेड़ दिया।
कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, “बीजेपी नेता दारू के साथ पकड़ाए : खंडवा लोकसभा क्षेत्र में देवास जिले के बीजेपी के मंडल अध्यक्ष और जिला महामंत्री दारू के ट्रक के साथ पकड़ाए, जनता ने बीजेपी नेताओं को खदेड़ा। शिवराज जी, थोड़ी तो शर्म करो, भारत लोकतांत्रिक देश है।”
बीजेपी नेता दारू के साथ पकड़ाए :
खंडवा लोकसभा क्षेत्र में देवास जिले के बीजेपी के मंडल अध्यक्ष और जिला महामंत्री दारू के ट्रक के साथ पकड़ाए, जनता ने बीजेपी नेताओं को खदेड़ा।
शिवराज जी,
थोड़ी तो शर्म करो,
भारत लोकतांत्रिक देश है। pic.twitter.com/kHdBo6FGJa— MP Congress (@INCMP) October 28, 2021