सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव का मुद्दा गरम हो चुका है. बीजेपी कांग्रेस एक दूसरे पर लगातार धारा प्रवाह आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी बीच एक बार फिर बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग पहुंचकर कांग्रेस की शिकायत की है.

बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल निर्वाचन आयोग पहुंचकर कमलनाथ की शिकायत की है. बीजेपी ने कमलनाथ पर लोकायुक्त के अवमानना का आरोप लगाया है. बीजेपी का कहना है कि कल कमलनाथ ने पृथ्वीपुर विधानसभा में चुनावी सभा के दौरान दूसरा लोकायुक्त बनाने की बात कही थी.

चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक मंत्री भूपेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी, लोकेंद्र पारासर भी निर्वाचन आयोग में मौजूद रहे. जहां उन्होंने कांग्रेसि के जोबट प्रत्याशी महेश पटेल की भी शिकायत की है. प्रतिनिधि मंडल ने महेश पटेल पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की साजिश का आरोप लगाया है.