अमृतसर. आज चार विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के तहत अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करने के लिए मतदान हो रहा है। सुबह से ही मतदान प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। हालांकि, अधिकांश जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा, लेकिन डेरा बाबा नानक में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिली।जैसे ही मतदान शुरू हुआ, राजनीतिक नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर मतदान किया।
डेरा बाबा नानक सीट पर गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा और उनकी पत्नी एवं कांग्रेस उम्मीदवार जतिंदर कौर ने वोट डाला। वहीं, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा ने भी अपना वोट दिया।
बरनाला में बढ़ी मतदान की गति
बरनाला में मतदान का जोश देखते ही बन रहा है। इस क्षेत्र में पूर्व मंत्री और संगरूर के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर, कांग्रेस उम्मीदवार काला ढिल्लों और भाजपा उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों ने अपने परिवार सहित मतदान किया। सभी उम्मीदवारों ने अपनी जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें बरनाला के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। आम आदमी पार्टी से बागी होकर निर्दलीय उम्मीदवार बने गुरदीप सिंह बाठ ने भी परिवार सहित मतदान किया।
भाजपा उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों ने मतदान से पहले गौशाला में जाकर गायों को चारा खिलाया और गुरुद्वारे में मत्था टेका।
गिद्दड़बाहा में कांटे की टक्कर
हाई-प्रोफाइल मानी जा रही गिद्दड़बाहा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने मतदान किया। इसके साथ ही पूर्व मंत्री और लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने अपनी पत्नी और कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वड़िंग के साथ गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका। भाजपा उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

चब्बेवाल सीट पर भी दिखा उत्साह
हुसैनपुर के सांसद राज कुमार चब्बेवाल और आम आदमी पार्टी के चब्बेवाल सीट से उम्मीदवार इशांक चब्बेवाल ने भी मतदान किया। भाजपा उम्मीदवार और पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल ने भी अपनी वोटिंग प्रक्रिया पूरी की।
- रामनगरी में दीपोत्सव की तैयारियां जोरों पर, 56 घाटों पर सजाए जा रहे दीप, एक बार फिर बनेगा विश्व रिकॉर्ड
- चंडीगढ़ की बुरैल जेल में तीन IPS अधिकारी बंद, रिश्वत से लेकर कत्ल तक के गंभीर आरोप
- बड़ी राहत: अब सोलर पंप का किसानों को देना होगा महज 10%, सड़कों पर नहीं फेंकनी पड़ेगी फसलें, सीएम डॉ. मोहन ने बताया कैसे होगा ये सब?
- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार : ब्रिटेन ने लगाई यूनुस सरकार की क्लास, पढ़ाया लोकतंत्र का पाठ
- Bihar Election 2025: पूर्व राज्यसभा सांसद साबिर अली की जदयू में घर वापसी, अमौर से लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव