नई दिल्ली। तीन लोकसभा और सात विधानसभा उप चुनाव में मतदान के बाद अब मतगणना की बारी है. दोपहर तक आए परिणाम में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बार्दोवाली विधानसभा से जीत हासिल कर अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. वहीं पंजाब और उत्तर प्रदेश में हुए लोकसभा के उपचुनाव में प्रत्याशियों के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है.

उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब, दिल्ली, झारखंड, आंध्रप्रदेश और त्रिपुरा में हुए लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं. त्रिपुरा में हुए चार विधानसभा के चुनावों में टाउन बार्दोवाली से मुख्यमंत्री माणिक साहा ने जीत हासिल की तो वहीं दूसरी ओर अगरतला सीट से कांग्रेस के संदीप राय बर्मन और जुबराजनगर से भाजपा प्रत्याशी मलीना देबनाथ ने ने जीत हासिल की है. सुरमा में भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

दिल्ली के राजेंद्रनगर सीट पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव में 12 राउंड की गणना के बाद आप प्रत्याशी दुर्गेश पाठक अपने निकटतम भाजपा प्रत्याशी राजेश भाटिया से दस हजार मतों के अंतर बनाए हुए हैं. वहीं आंध्रप्रदेश आत्‍माकुर सीट से YSR कांग्रेस के विक्रम रेड्डी ने निर्णायक बढ़त बना ली है. वह 42,000 से ज्‍यादा मतों से आगे चल रहे हैं. झारखंड के मांडर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की बीजेपी की गंगोत्री कुजूर से हजार वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.

उत्तर प्रदेश में बड़ा उलटफेर

उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में बड़ा उलटफेर होता नजर आ रहा है. समाजवादी पार्टी के साथ कांटे की टक्कर में भाजपा प्रत्याशी आगे बढ़ गए हैं. आजमगढ़ सीट पर भाजपा प्रत्याशी निरहुआ 1814 वोटों से आगे चल रहे हैं. दिनेश लाल यादव निरहुआ को 159167 मत मिले हैं, वहीं सपा के धमेंद्र यादव को 157353 वोट प्राप्त हुए हैं, जबकि बीएसपी के गुड्डू जमाली को 132765 वोट मिले हैं. रामपुर में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी 14,140 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्होंने आसिम रजा को काफी पीछे छोड़ दिया है.

पंजाब में आप रह गई पीछे

मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस्तीफा देने से खाली हुई संगरूर लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव में मतगणना में अकाली दल अमृतसर के सिमरनजीत सिंह मान सबसे आगे चल रहे हैं. आप के गुरमेल सिंह पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस और अकाली दल बादल को पीछे छोड़ भाजपा तीसरे स्थान पर चल रही है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें