भोपाल। मध्य प्रदेश उपचुनाव में जोबट विधानसभा में जीत के साथ ही बीजेपी पृथ्वीपुर में भी जीत की ओर अग्रसर है। वहीं खंडवा में बीजेपी प्रत्याशी लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। जबकि रैगांव में कांग्रेस निर्णायक बढ़त की ओर है।
पृथ्वीपुर विधानसभा में बीजेपी डाकमत पत्र और वोटों की गिनती में 10923 वोटों से आगे चल रही है। निर्णायक बढ़त के बाद पृथ्वीपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ा बजाकर जीत का जश्न मनाना शुरु कर दिया है।
वहीं रैगांव में 17 वें राउंड के बाद कांग्रेस 9252 वोटों से आगे चल रही है। यहां कांग्रेस प्रत्यासी कल्पना वर्मा 55743 और बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी को 46491 वोट मिले। रैगांव में लंबे वोटों से पिछड़ने के बाद बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी मतगणना स्थल से चले गई। उन्होंने मीडिया के सवालों का भी कोई जवाब नहीं दिया।
आपको बता दें जोबट से जीत का खाता खोलते हुए बीजेपी की सुलोचना रावत ने कांग्रेस के महेश पटेल को 6080 वोटों से मात दी। बीजेपी प्रत्याशी सुलोचना रावत को 68752 और कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल को 62627 वोट मिले।